बरसाती फोड़े-फुंसियों को ठीक करने के 9 घरेलू उपाय

Monsoon Pimples : मानसून में फाेड़े-फुंसियां हाेना बेहद आम है। लेकिन आप इनकाे कुछ घरेलू उपायाें की मदद से ठीक कर सकते हैं। जानें इनके बारे में-

Anju Rawat
Written by:Anju RawatPublished at: Jul 09, 2021

1/10

मानसून जितना सुहावना हाेता है, स्वास्थ्य की दृष्टि से उतना ही चुनौतीपूर्ण भी हाेता है। इस मौसम में कई बीमारियां व्यक्ति काे अपनी चपेट में ले लेते हैं। लेकिन त्वचा संबंधी राेग इनमें सबसे सामान्य हाेते हैं। मानसून में ज्यादातर लाेग फाेड़े-फुंसियाें से परेशान रहते हैं। ये फाेड़े-फुंसियां दर्दनाक और खुजली वाले भी हाे सकते हैं, इसलिए इनकाे समय पर ठीक करना बेहद जरूरी हाेता है। अगर आप भी बारिश के मौसम में फाेड़े-फुंसियाें से परेशान रहते हैं, ताे घरेलू उपायाें की मदद से इन्हें दूर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके लिए कुछ बेहतरीन हाेम रेमेडीज (Home Remedies to Cure Monsoon Pimples)- 

1. चंदन से दूर करे फाेड़े-फुंसियां (Sandalwood to Cure Monsoon Pimples)

1. चंदन से दूर करे फाेड़े-फुंसियां (Sandalwood to Cure Monsoon Pimples)
2/10

बारिश के मौसम में हाेने वाले फाेड़े-फुंसियाें काे दूर करने के लिए चंदन एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। चंदन की तासीर ठंडी हाेती है, जिससे त्वचा की गर्मी शांत हाेती है और इस समस्या से राहत मिलती है। इसके साथ ही चंदन में एंटीबैक्टीरियल (Antibacterial) गुण हाेते हैं, जाे धूल-मिट्टी से पैदा हाेने वाले बैक्टीरिया से त्वचा की रक्षा करते हैं। इसके लिए आप चंदन के पेस्ट काे प्रभावित स्थान पर लगाएं, इससे फाेड़े पूरी तरह से ठीक हाे जाएंगे और उसके दाग भी दूर हाेंगे।

2. सेंधा नमक से फाेड़े-फुंसियाें काे करे दूर (Sendha Namak Cure Monsoon Pimples)

2. सेंधा नमक से फाेड़े-फुंसियाें काे करे दूर (Sendha Namak Cure Monsoon Pimples)
3/10

मानसून के फाेड़े-फुंसियाें से बचाव करने के लिए आप सेंधा नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण हाेते हैं, जाे बैक्टीरिया से त्वचा की सुरक्षा करता है। इसके लिए आप एक बाल्टी पानी में सेंधा नमक डाल दें। आधे घंटे बाद आप इस पानी से नहा लें, ऐसा करने से आपकी फाेड़े-फुंसियां पूरी तरह से ठीक हाे सकती है। सेंधा नमक फाेड़े-फुंसियाें पर हाेने वाले दर्द से भी राहत दिलाता है। आप चाहें ताे अपनी इस समस्या काे ठीक करने के लिए घरेलू उपायाें में सेंधा नमक का यूज कर सकते हैं।

3.फाेड़े-फुंसियाें से राहत दिलाए नीम (Neem Paste Cure Monsoon Pimples)

3.फाेड़े-फुंसियाें से राहत दिलाए नीम (Neem Paste Cure Monsoon Pimples)
4/10

बैक्टीरिया, धूल-मिट्टी के कारण हाेने वाले फाेड़े-फुंसियाें के लिए नीम एक अच्छा घरेलू उपाय है। नीम के पेस्ट से इस समस्या से निजात मिल सकता है। नीम में एंटीवायरल, एंटी फंगल और एंटी सेप्टिक गुण हाेते हैं। ये सभी गुण फाेड़े-फुंसी की समस्या काे दूर करने में सहायक हाेते हैं। इसके लिए आप नीम की पत्तियाें की पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट काे फाेड़े-फुंसी पर लगाकर 20 मिनट के लिए छाेड़ दें। आखिरी में साफ पानी से धाे दें। कुछ दिनाें तक लगातार इसके इस्तेमाल से आपकी यह समस्या दूर हाे सकती है। 

4.फाेड़े-फुंसी में तुलसी है फायदेमंद (Basil is Good for Monsoon Pimples)

4.फाेड़े-फुंसी में तुलसी है फायदेमंद (Basil is Good for Monsoon Pimples)
5/10

तुलसी अपने एंटी बैक्टीरियल गुणाें के लिए जाना जाता है। ऐसे में बारिश के मौसम में हाेने वाले त्वचा राेगाें या फाेड़े-फुंसियाें काे दूर करने के लिए आप तुलसी का उपयाेग कर सकते हैं।  इसके लिए आप तुलसी की पत्तियाें काे पीसकर अपने प्रभावित स्थान पर लगाएं। इसके आधे घंटे बाद अपने चेहरे या प्रभावित स्थान काे साफ पानी से धाे लें। तुलसी के पेस्ट से आपकी इस समस्या में काफी हद तक आराम मिल सकता है। तुलसी बारिश के मौसम में हाेने वाले त्वचा राेगाें काे दूर करने के लिए बेहद लाभकारी है।   

5.एलोवेरा से मिलेगी राहत (Aloe Vera Gel Cure Monsoon Pimples)

5.एलोवेरा से मिलेगी राहत (Aloe Vera Gel Cure Monsoon Pimples)
6/10

त्वचा राेगाें काे दूर करने के लिए एलाेवेरा काे काफी फायदेमंद माना जाता है। इसके इस्तेमाल से कई तरह के त्वचा विकाराें से निजात मिल सकती है। मानसून में हाेने वाले फाेड़े-फुंसियाें की समस्या काे दूर करने के लिए भी आप एलाेवेरा का उपयाेग कर सकते हैं। एलाेवेरा में काफी अच्छी मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट्स हाेते हैं, जाे त्वचा काे सुरक्षित रखने में मददगार हाेते हैं। साथ ही एलाेवेरा त्वचा काे पाेषण भी देता है। इसके लिए आप एलाेवेरा के पल्प काे निकाल लें। इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं, कुछ दिनाें तक लगातार इसके इस्तेमाल से फाेड़े-फुंसी की समस्या में काफी हद तक आराम मिलेगा।

6. हल्दी से दूर करे फाेड़-फुंसी (Turmeric Cure Monsoon Pimples)

6. हल्दी से दूर करे फाेड़-फुंसी (Turmeric Cure Monsoon Pimples)
7/10

हल्दी में एंटी-सेप्टिक गुण हाेते हैं। इसलिए इसके इस्तेमाल से बारिश में हाेने वाले त्वचा राेगाें से निजात मिल सकती है। इसके अलावा हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी सेप्टिक गुण भी हाेते हैं, जाे त्वचा राेगाें काे दूर करने में सहायक हाेते हैं। हल्दी फाेड़े-फुंसी के उपचार में कारगर साबित हाे सकता है। इसके लिए आप एक चम्मच हल्दी पाउडर लें, इसमें थाेड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट काे फाेड़ाें पर लगाएं और 15 मिनट बाद साफ पानी से धाे दें। इससे आपकाे काफी फायदा मिलेगा।

7.नारियल का तेल (Coconut Oil to Monsoon Pimples)

7.नारियल का तेल (Coconut Oil to Monsoon Pimples)
8/10

त्वचा के लिए के नारियल तेल काे काफी लाभदायक माना जाता है। स्किन पर इसे लगाने से फाेड़े-फुंसियाें से छुटकारा मिलता है। नारियल के तेल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी गुण हाेते हैं, जाे आपकी त्वचा काे सुरक्षित रखते हैं। इसके लिए आप रात काे साेने से पहले अपनी त्वचा पर अच्छे से नारियल का तेल लगा लें। आप चाहें ताे नहाने से पहले या बाद में भी इसे लगा सकते हैं। इसके रेगलुर इस्तेमाल से आपकाे इस समस्या से राहत मिलेगी।

8.गुलाब पेस्ट से ठीक करे फाेड़े-फुंसी (Rose Paste Cure Monsoon Pimples)

8.गुलाब पेस्ट से ठीक करे फाेड़े-फुंसी (Rose Paste Cure Monsoon Pimples)
9/10

मानसून में हाेने वाले फाेड़े-फुंसियाें की समस्या काे दूर करने के लिए गुलाब एक काफी अच्छा घरेलू उपाय है। गुलाब के पेस्ट से आपके त्वचा राेग दूर हाे सकते हैं। गुलाब की तासीर ठंडी हाेती है, जिससे फाेड़े-फुंसियां ठीक हाेती है। इसके लिए आप गुलाब के कुछ फूल लें और इसका पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं। कुछ समय बाद साफ पानी से धाे दें। ऐसा करने से आपकी समस्या बहुत जल्दी दूर हाेगी।

9.बेकिंग सोडा (Baking Soda to Monsoon Pimples)

9.बेकिंग सोडा  (Baking Soda to Monsoon Pimples)
10/10

त्वचा के राेगाें काे दूर करने के लिए बेकिंग साेडा का यूज करना भी लाभकारी हाे सकता है। मानूसन में अगर आपकाे फाेड़े-फुंसियां हाे गई है, ताे इसके लिए आप बेकिंग साेडे का उपयाेग कर सकते हैं। बेकिंग साेडा में एंटी सेप्टिक, एंटी बैक्टीरियल गुण हाेते है, जिसके इस्तेमाल से त्वचा बैक्टीरिया से अपना बचाव कर सकती है। इसके लिए आप बेकिंग साेडा, नमक काे मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं, इसके बाद पानी से साफ कर दें। कुछ दिनाें तक लगातार इसके उपयाेग से आपकी यह समस्या दूर हाे सकती है। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है, ताे काेई भी घरेलू उपाय आजमाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 

Disclaimer