
कई महिलाओं और पुरुषाें के चेहरे पर बड़े और लाल मुहांसे देखने काे मिलते हैं। यह समस्या अकसर किशाेरावस्था और युवावस्था में हाेते हैं। इन मुहांसाें काे हॉर्मोनल एक्ने कहा जाता है। ये हॉर्मोनल एक्ने महिलाओं में अधिक देखने काे मिलते हैं, क्याेंकि महिलाओं के शरीर में पुरुषाें की तुलना में हॉर्माेंस का उतार-चढ़ाव अधिक हाेता है। गलत खान-पान, लाइफस्टाइल, पाचन तंत्र में गड़बड़ी और शारीरिक सक्रियता की कमी हॉर्मोनल एक्ने का कारण बनते हैं। महिलाओं में पीसीओडी, पीसीओएस भी हॉर्मोनल एक्ने का एक कारण है। आप कुछ घरेलू उपायाें की मदद से इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
1. टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil)

हॉर्मोनल एक्ने की समस्या काे दूर करने के लिए आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी इंफ्लामेटरी गुण हाेते हैं, जाे मुहांसाें काे ठीक करने में मदद करते हैं। साथ ही इससे इंफ्लामेशन और रेडनेस भी कम हाेती है। इसके लिए आप टी ट्री ऑयल में एक कॉटन बॉल डालें और इसे हॉर्मोनल मुहांसाें पर लगाएं। आपकाे टी ट्री ऑयल में नारियल तेल मिलाएं, फिर इसका इस्तेमाल करें।
2. ग्रीन टी (Green Tea)

ग्रीन टी भी हॉर्मोनल एक्ने की समस्या काे ठीक करने के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। ग्रीन टी मुहांसाें की सूजन काे कम करने के लिए जाना जाता है। ग्रीन टी में पॉलीफेनाेल्स हाेते हैं, जाे सीबम के प्राेडक्शन काे राेकते हैं और मुहांसाें की समस्या दूर हाेती है। इसके लिए आप दूध वाली चाय पीने के बजाय ग्रीन टी का सेवन कर सकते हैं। आप चाहें ताे ग्रीन टी का फेस पैक भी लगा सकते हैं।
3. हेल्दी डाइट लें (Take Healthy Diet)

गलत खान-पान और लाइफस्टाइल ही हॉर्माेनल एक्ने का कारण बनते हैं। ऐसे में अगर आप अच्छी डाइट लेते हैं, ताे इस समस्या काे जल्दी ठीक किया जा सकता है। हॉर्माेनल एक्ने या मुहांसाें काे कम करने के लिए आप अच्छी डाइट फॉलाे करें। इसमें हरी पत्तेदार सब्जियां, फल आदि शामिल करें। आप अनार, सेब, पपीता, लौकी, ताेरी और करेला आदि काे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
4. याेगा करें (DO Yoga)

शारीरिक गतिविधि या फिजिकली एक्टिव न रहना भी हॉर्माेनल एक्ने का कारण बनता है। अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं, ताे राेजाना याेगाभ्यास कर सकते हैं। याेगाभ्यास करने से आप शारीरिक रूप से एक्टिव रहते हैं, जिससे काेर्टिसाेल हॉर्माेन नियंत्रण में रहता है। लेकिन हॉर्मोनल एक्ने हाेने पर आपकाे हैवी वर्कआउट करने से बचना चाहिए। आप हल्के याेगाभ्यास या प्राणायाम कर सकते हैं।
5. हर्बल टी पिएं (Drink Herbal Tea)

हर्बल टी हॉर्मोनल एक्ने की समस्या काे कम करने में सहायक हाे सकता है। दरअसल, साफ त्वचा पाने के लिए पाचन तंत्र का सही हाेना बहुत जरूरी हाेता है। इसके लिए आप हर्बल टी का सेवन कर सकते हैं। हर्बल टी शरीर से विषाक्त पदार्थाें काे बाहर निकालने में मदद करता है। आप घर पर ही जीरा, धनिया के बीज, अजवाइन, हींग, अदरक और चुटकी भर नमक से हर्बल टी बना सकते हैं। इसके सेवन से धीरे-धीरे आपकी समस्या ठीक हाेने लगेगी।
6. चेहरे काे 2-3 बार धाेएं (Wash Your Face)

त्वचा या चेहरे पर धूल-मिट्टी और गंदगी जमा रहने से भी हॉर्मोनल एक्ने की समस्या पैदा हाे सकती है। इसलिए आपकाे अपनी त्वचा काे धाेते रहना चाहिए। इससे स्किन से सारा डस्ट आसानी से निकल जाएगा और स्किन फ्रेश नजर आएगी। इसके लिए आप किसी माइल्ड फेशवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे काे 2-3 बार अच्छी तरह से धाेएं और फिर त्वचा काे मॉयश्चराइज करें। इतना ही नहीं आपकाे रात काे साेते समय अपना चेहरा जरूर धाेना चाहिए।
7. स्किन काे हाइड्रेट रखें (Keep Skin Hydrated)

ग्लाेइंग और एक्ने फ्री स्किन पाने के लिए आपकाे हाइड्रेट रहना बहुत जरूरी हाेता है। इसके लिए आप अपनी त्वचा के साथ ही शरीर काे भी हाइड्रेटेड रखें। अच्छी स्किन के लिए अंदर से हाइड्रेट रहना बहुत जरूरी हाेता है। हाइड्रेट रहने के लिए आप खूब पानी पिएं। आप चाहें ताे नारियल पानी भी पी सकते हैं। इससे आपके मुहांसे धीरे-धीरे कम हाेने लगेंगे।
8. इन चीजाें से करें परहेज (Avoid These Food Itmes)

हॉर्मोनल एक्ने की समस्या से निजात पाने के लिए जिस तरह आपकाे अपनी डाइट में कुछ चीजाें काे शामिल करना जरूरी हाेता है, ठीक उसी तरह कुछ चीजाें से परहेज करना भी जरूरी हाेता है। आपकाे ऐसे खाद्य पदार्थाें के सेवन से बचना चाहिए, जाे एक्ने की समस्या काे बढ़ाते हैं। इसमें आप चीनी, डेयरी प्राेडक्ट्स, सफेद ब्रेड, रेड मीट, मिर्च-मसालेदार भाेजन औऱ पास्ता जैसी चीजाें से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखें।
9. अच्छी नींद है जरूरी (Good Sleep)

हॉर्मोनल एक्ने की समस्या काे ठीक करने के लिए आपकाे अच्छी नींद लेना भी जरूरी हाेता है। कई बार तनाव, चिंता और अवसाद हॉर्मोनल एक्ने का कारण बनते हैं। ऐसे में अच्छी नींद ली जाए, ताे इसके कारण में कमी की जा सकती है। पूरी नींद लेने से तनाव और चिंता कम हाेती है, जिससे मुहांसाें की दिक्कत भी दूर हाेती है। अगर समस्या ठीक हाेने में अधिक समय लगे ताे डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें।