बंद नाक की समस्या को चुटकी में दूर करेंगे ये आसान घरेलू उपाय
मौसम तेजी से बदलता है तो सर्दी-जुकाम होने पर नाक बंद का खतरा बढ़ जाता है। बंद नाक को घर पर ही कुछ आसान उपायों से खोला जा सकता है।

बंद नाक के लिए सबसे ज्यादा प्रभावी भाप लेना ही है। भाप से आपको तुरंत राहत मिलती है और बंद नाक खुल जाती है। पानी को उबालकर उसमें कोई सुगंधित तेल या सुगंधित पत्ती डाल लें और इसकी भाप को नाक पर लें। भाप लेने से चेहरे के रोम छिद्र भी खुल जाते हैं।

बंद नाक की समस्या की एक वजह नाक के अंदर नमी की कमी है। इसलिए लिक्विड डाइट लेने से साइनर पर पड़ने पर वाला प्रेशर कम होता है और शरीर में नमी बरकरार रहती है इसलिए नाक खुल जाती है।

अगर नाक बंद होने की समस्या ठीक नहीं हो रही है या बार-बार हो रही है तो गुनगुने पानी से नहाने से ये ठीक हो जाती है। गुनगुने पानी से उठने वाली भाप नाक के मसल्स की सूजन को खत्म करती है, जिसकी वजह से नाक खुल जाती है।

नारियल का तेल भी बंद नाक को खोलने का अच्छा उपाय है। इसके लिए नाक बंद होने पर नाक में कॉटन बॉल की मदद से दो बूंद गरम किया हुआ नारियल का तेल डालें और गहरी सांस लें। इससे आपकी बंद नाक तुरंत खुल जाएगी।

कपूर में तेज सुगंध होती है जो बंद नाक को खोलने में मदद करती है। इसके लिए कपूर को छोटी सी डिब्बी में बंद करलें और जरूरत पड़ने पर डिब्बी को खोलकर सूंघें और तेज सांस लें। इससे बंद नाक तुरंत खुल जाएगी। आप चाहें तो कपूर के साथ नारियल का तेल या कोई खुशबूदार तेल मिला सकते हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।