शहद

शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइज़र है और ये पुराने स्किन सेल्स को हटाकर नयी कोशिकाओं को बनाने में मदद करता है। 2 बड़े चम्मच शहद लें और इसे दाग-धब्बे वाले एरिया पर 15-20 मिनट लगाकर रखें और फिर धो लें। ज़्यादा अच्छे नतीजे के लिए हर रोज़ सोने से पहले इसे लगाएं और सुबह धो लें। Image Source-Getty
सरसों का तेल

चेहरे पर सरसों का तेल लगाने से भी दाग-धब्बे दूर होते हैं। आप बेसन में सरसों का तेल, एक छोटा चम्मच दही और नींबू के रस के कुछ बूंद डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इस पैक को दस-पंद्रह मिनट लगाने के बाद धो लें। इस फेस पैक को हफ़्ते को तीन बार लगा सकते हैं।Image Source-Getty
घी

घी भी किचन में मौजूद रहता है। घी जितना आपकी सेहत के लिए लाभदायक होता है उतना ही आपके चहेरे के लिए भी, यह चेहरे को कोमल और ग्लो प्रदान करता है। घी का कोई साइड इफेक्टस नहीं होता है इसलिए आप इसका इस्तेमाल एडियों, होठों को कोमल बनाने के लिए कर सकते हो। घी को चेहरे पर लगाने से डार्क सर्कल्स भी दूर होते हैं।Image Source-Getty
दही

दही दूध का बना होता है इसलिए इसमें भी लैक्टिक एसिड होता है जो ब्लीचिंग एजेन्ट का काम करता है।एक कटोरी में ज़रूरत के अनुसार दही लें और उसमें आधा नींबू का रस और थोड़ा दही डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दाग-धब्बे के ऊपर लगायें। सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।आयुर्वेद के अनुसार दाग वाले जगह पर बटरमिल्क लगाने पर भी त्वचा में रौनक तो लौट आती ही है साथ ही ताजगी भी महसूस होती है।Image Source-Getty
नारियल का तेल

नारियल के तेल में एंटीवाइरस और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं।यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और त्वचा से विषैले पदार्थों को दूर करने में सहायक है। कपूर को नारियल तेल के साथ मिलाकर मुँहासे के निशान पर लगाएँ और लगभग 10 मिनट बाद धो लें, यह कील मुहाँसों का कारगर इलाज है। Image Source-Getty