होठों पर रोज-रोज लिप बाम लगाने से अच्छा है ये परमानेंट नुस्खा
अगर आपको हर मौसम में अपने होठों को ठीक रखना है तो हमारे इस नुस्खे को हमेशा अपना सकते हैं। इसमें थोड़ा समय लगता है मगर होंठों को खूबसूरत बनाने का यह परमानेंट उपाय है। आज हम आपको 5 ऐसे नुस्खों के बारे में बता रहे हैं, जिससे हमेशा आपके होंठ खुल के मुस

रात को सोने से पहले हल्का-सा मक्खन होठों पर एक मिनट तक लगाएं, होंठ फटने बन्द हो जायेंगे।

एक छोटा चम्मच गुलाबजल में तीन से चार बूंद ग्लिसरीन को मिलाकर रख लें, इसे दिन में तीन से चार बार होंठों पर लगाएं आराम मिलेगा।

डेढ़ चम्मच कैस्टर ऑयल, 2 चम्मच बोरिक वैसलिन मिलाकर होंठों पर कम से कम 2 बार हल्के हाथों से लगाएं।

गरम रोटी पर जो घी लगा होता है, उसे उंगली से होठों पर मलें, होंठ मुलायम हो जाएगें।

सर्दी में रोज़ सुबह नाभि में दो से तीन बूंद सरसों का तेल को टपका लें, इससे होंठ फटेंगें नहीं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।