मक्खन

रात को सोने से पहले हल्का-सा मक्खन होठों पर एक मिनट तक लगाएं, होंठ फटने बन्द हो जायेंगे।
गुलाबजल

एक छोटा चम्मच गुलाबजल में तीन से चार बूंद ग्लिसरीन को मिलाकर रख लें, इसे दिन में तीन से चार बार होंठों पर लगाएं आराम मिलेगा।
कैस्टर ऑयल

डेढ़ चम्मच कैस्टर ऑयल, 2 चम्मच बोरिक वैसलिन मिलाकर होंठों पर कम से कम 2 बार हल्के हाथों से लगाएं।
घी

गरम रोटी पर जो घी लगा होता है, उसे उंगली से होठों पर मलें, होंठ मुलायम हो जाएगें।
सरसों का तेल

सर्दी में रोज़ सुबह नाभि में दो से तीन बूंद सरसों का तेल को टपका लें, इससे होंठ फटेंगें नहीं।