होठों पर रोज-रोज लिप बाम लगाने से अच्‍छा है ये परमानेंट नुस्‍खा

अगर आपको हर मौसम में अपने होठों को ठीक रखना है तो हमारे इस नुस्‍खे को हमेशा अपना सकते हैं। इसमें थोड़ा समय लगता है मगर होंठों को खूबसूरत बनाने का यह परमानेंट उपाय है। आज हम आपको 5 ऐसे नुस्‍खों के बारे में बता रहे हैं, जिससे हमेशा आपके होंठ खुल के मुस्‍कुरा सकेंगे।

Atul Modi
Written by:Atul ModiPublished at: Oct 13, 2017

मक्खन

मक्खन
1/5

रात को सोने से पहले हल्का-सा मक्खन होठों पर एक मिनट तक लगाएं, होंठ फटने बन्द हो जायेंगे।

गुलाबजल

गुलाबजल
2/5

एक छोटा चम्मच गुलाबजल में तीन से चार बूंद ग्लिसरीन को मिलाकर रख लें, इसे दिन में तीन से चार बार होंठों पर लगाएं आराम मिलेगा।

कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल
3/5

डेढ़ चम्मच कैस्टर ऑयल, 2 चम्मच बोरिक वैसलिन मिलाकर होंठों पर कम से कम 2 बार हल्के हाथों से लगाएं।

घी

घी
4/5

गरम रोटी पर जो घी लगा होता है, उसे उंगली से होठों पर मलें, होंठ मुलायम हो जाएगें।

सरसों का तेल

सरसों का तेल
5/5

सर्दी में रोज़ सुबह नाभि में दो से तीन बूंद सरसों का तेल को टपका लें, इससे होंठ फटेंगें नहीं।

Disclaimer