तुरंत निखार पाने के घरेलू उपाय
सिर्फ कॉस्मेटिक से ही नहीं बल्कि घरेलू नुस्खों की मदद से भी तुरंत निखार पाना संभव हो सकता है। जानिए ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जो तुरंत निखार देेते हैं।

हर किसी की ख्वाहिश होती है उसकी त्वचा खूबसूरत और चमकदार बने। लेकिन आजकल धूल-मिट्टी और प्रदूषण में यह कहां संभव हो पाता है। ऐसे में आपको त्वचा का खास खयाल रखना पड़ता है जिससे त्वचा की प्राकृतिक चमक बनी रहे। इसके लिए घर में मौजूद कई चीजों की मदद ले सकते हैं। आइए जानें इंसटेंट ग्लो पाने के घरलू नुस्खों के बारे में।

खीरे और दही के मास्क को बनाने के लिए 1/2 खीरे का रस और 1 चम्मच दही लें। फिर इन दोनों को आपस में मिलाकर 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें। फिर धो दें। इनसे आपके चेहरे को पर चमक आएगी।

हल्दी का पाउडर लें उसमें नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर सूखने तक लगे रहने दें। सूखने के बाद इसे साफ पानी से धो लें। ध्यान रहें कि हल्दी ज्यादा मात्रा में ना लें इससे आपका चेहरा पीला लग सकता है।

दो चमम्च चंदन पाउडर लें उसमें थोड़ा से गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद साफ पानी से धो लें। इसके बाद माइल्ड मॉश्चरराइजर का प्रयोग करें।

नींबू और शहद को मिलाकर इसे चेहरे पर अच्छे से लगाएं और बीस मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो नींबू की जगह खीरे का प्रयोग कर सकते हैं। इस पेस्ट को तैयार कर के आप इसे चेहरे और शरीर के बाकी हिस्सों पर भी लगा सकते हैं।

थोड़ा सी चीनी लें उसमें कुछ बूंद नींबू का रस और ऑलिव ऑयल मिक्स करें। अब इसे स्क्रबर की तरह चेहरे पर लगाएं। और हल्के हाथों से मसाज करें। ऑलिव ऑयल आपकी स्किन को मॉश्चरराइज, चीनी डेड सेल्स हटाता है और नींबू का रस त्वचा पर ब्लीच का काम करता है।

सबसे पहले तो केले को छीलकर गूदे को मैश कर लें, फिर उसमें 1 छोटा चम्मच शहद और 2 छोटा चम्मच दही मिलाएं। फिर उसे त्वचा पर लगाएं। उसे तब तक लगाए रखें जब तक कि त्वचा उसे सोख न ले, फिर उसे ठंडे पानी से धो लें।

एक अंडे में एक चम्मच दही और आधा चम्मच चीनी मिलाइये। इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं। इस मिश्रण को 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और जब चेहरा सूख जाए तब इसे सामान्य पानी से धो लें।

केला और तेल मिलाइये यह तेल कोई भी हो सकता है, जैसे ऑलिव ऑयल या बादाम तेल। एक मैश किया हुआ केला लीजिये और उसमें 1 चम्मच तेल डालिये और उसे अपनी त्वचा पर लगाइये। इसे 10-15 मिनट तक के लिये लगा रहने दीजिये और फिर पानी से धो लीजिये।

केला, सेब, पपीता, संतरा एक साथ मिक्स कर चेहरे पर 20 से 30 मिनट तक लगाएं। पपीता में एन्जाइम्स भरपूर मात्रा में होता है, जो मृत त्वचा कोशिकाओं को क्लिंज करता है, वहीं केला त्वचा में कसाव लाता है, सेब में पेक्टिन होता है, जो त्वचा को क्लिंज करता है। संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है, जो नॉर्मल एसिड-अल्कलाइन बैलेंस को बरकरार रखने में मददगार होता है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।