बालों को स्ट्रेट करने के प्राकृतिक उपाय

बालों को स्‍ट्रेट करने का फैशन आजकल बहुत तेजी से बढ़ रहा है। हर लड़की चाहती है कि उसके बाल स्‍ट्रेट हो। इसके लिए वह अपने बालों को स्‍ट्रेटनिंग मशीन या कैमिकल द्वारा स्‍ट्रेट कराती है। लेकिन इसका इस्‍तेमाल आपके बालों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। इसलिए अपने बालों को स्‍ट्रेट करने के लिए आपको घरेलू उत्‍पादों का इस्‍तेमाल करना चाहिए। प्रकृति ने हमें कई सारे ऐसे उत्‍पाद दिये हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही अपने बालों को स्‍ट्रेट किया जा सकता है। अगर आपको घर पर ही बालों को स्‍ट्रेट करना है, तो यहां दिये कुछ प्राकृतिक तरीकों को अपनााया जा सकता है। image courtesy : getty images
शहद और दूध

दूध और शहद भी एक प्राकृतिक स्ट्रैटनर के रूप में काम करता है। एक कप दूध में दो बड़े चम्‍मच शहद और थोड़ी सी मैश की हुई स्‍ट्रॉबेरी मिलायें। अब इस पेस्‍ट को अपने बालों में लगाकर कम से कम 2 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर हल्‍के शैम्‍पू से बालों को धो दें। image courtesy : getty images
नारियल का तेल

नारियल के तेल को गुनगुना करके हल्‍की मसाज करते हुए अपने बालों में लगायें। तेल लगाने के बाद सिर को गर्म तौलिये से ढंक लें। इससे बालों में चमक आने के साथ बाल सीधे भी हो जाएंगे। image courtesy : getty images
दूध

एक स्‍प्रे बोतल में एक तिहाई कप पानी और थोड़ा सा दूध मिक्‍स कर लें। नहाने से 1 घंटा पहले अपने बालों पर इसे स्‍प्रे करें। और बालों को बड़े मुंह वाले कंघे से सुलझा लें। फिर अपने बालों को शैंपू से और कंडीशनर से धो लें। आपके बाल दोबारा शैंपू करने तक सीधे रहेंगे। image courtesy : getty images
मुल्तानी मिट्टी और चावल का आटा

एक कप मुल्‍तानी मिट्टी में एक अंडा और पांच चम्‍मच चावल का आटा मिक्‍स कर बालों में पेस्‍ट लगाएं। इस दौरान बालों को सीधा रखने की कोशिश करें। 40 मिनट के बाद जब पेस्‍ट सूख जाए तब बालों को सादे पानी से धो लें। पेस्‍ट लगाने से एक रात पहले बालों में तेल लगाएं। इस पेस्‍ट को हफ्ते में एक बार कुछ महीनों के लिए लगाये। image courtesy : getty images
जैतून का तेल

दो अंडों को फेटकर उसमें दो चम्‍मच जैतून का तेल मिला लें। ब्रश की मदद से इस पेस्‍ट को बालों में लगाएं। 1 घंटे के बाद इसे शैंपू से धो लें। इससे बाल सीधे होगें और उनमें मजबूती भी आएगी। image courtesy : getty images
केले का पैक

दो पके हुए केले को अच्‍छे से मैश करके उसमें दो बड़े चम्‍मच शहद, दही और जैतून का तेल मिलाकर पेस्‍ट बना लें। इसे मिश्रण को अच्‍छे से मिलाकर पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट को अपने बालों लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों को अच्‍छे से धो लें। इस पेस्‍ट में मौजूद सभी तत्‍व आपके बालों को स्‍वस्‍‍थ, चमकदार और सीधा बना देगें। image courtesy : getty images
नींबू का रस और नारियल दूध

नारियल के पानी और नींबू के रस को मिलाकर मिश्रण बना लें। इस मिश्रण को एक दिन के लिए फ्रीज में रख दें। इसके बाद यह एक क्रीमी पेस्‍ट तैयार हो जाएगा। इस मिश्रण को अपने सिर पर लगाकर और अच्‍छे से मसाज करें। इसके बाद हॉट टॉवल इस्‍तेमाल करें। एक घंटे बाद सिर को धो लें। यह प्रक्रिया सप्‍ताह में तीन बार दोहराएं। इससे बालों को पोषण मिलता है और बाल स्‍ट्रेट हो जाते हैं। image courtesy : getty images
एलोवेरा जेल पैक

एलोवेरा आपके बालों के लिए एक अद्भुत जड़ी बूटी है। आपको बस इतना करना है कि आधा कप गर्म तेल और एलोवेरा जेल को मिलाकर मिश्रण तैयार कर अपने बालों में लगाना है। यह लगता हेयर मास्‍क की तरह है लेकिन काम कंडीशनर के रूप में करता है। 30-40 मिनट लगा रहने के बाद इसे धो लें। इससे आपके बाल बहुत चमकदार और स्‍ट्रेट हो जायेगें। image courtesy : getty images
सिरका

सिरका भी बालों को स्‍ट्रेट करने में योगदान देता है। अपने बालों को धोने के बाद, पानी से भरे मग में सिरका की कुछ बूंदें मिलाकर बालों को धोने से बाल स्‍ट्रेट और अत्‍यधिक चमकदार हो जाते हैं। image courtesy : getty images