पति-पत्नी और पैसा

अक्सर घरों में देखा जाता है कि पति आर्थिक मामलों से जुड़ी बातों को पत्नी के साथ सलाह-मशविरा करना नहीं पंसद करते। कई बार तो उन्हे आर्थिक स्थिति के बारे में सही जानकारी भी नहीं होती है। ऐसे हालात आपके रिश्तों को प्रभावित करते है। पैसों को ज्यादा अहमियत देना रिश्तों में दूरी की वजह बनता है। अध्ययन ये दावा करता है कि आर्थिक मामलों पर पर्दा डालने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ जाती हैं। इन तरीकों से आप अपने रिश्तों में पैसा को परेशानी बनने से रोक सकते है। Image Source-Getty
ना पैदा होने दें शक

महिलाएं हमेशा चाहती हैं कि उन्हें बराबरी का दर्जा मिले। ऐसे में वो ये उम्मीद करती हैं कि उनके पति उन्हें पैसों से जुड़ी सारी बातें बताएं। अध्यन के अनुसार कई महिलाओं में इसको लेकर असुरक्षा की भावना घर कर जाती है। कई बार महिलाओं को ये भी लगता है कि उनके पति अपनी कमाई कहीं और भी खर्च करते हैं और शायद इसी वजह से ये बात उनसे छिपाते हैं। ये शक वैवाहिक जीवन की खुशियां छीन लेता है। Image Source-Getty
शेयर करें पैसे जुड़ी बातें

कपल्स पैसे से जुडे दायित्वों को आपस में शेयर कर लें और पैसा खर्च करते समय एक-दूसरे से सलाह-मशवरा लें तो पैसा कभी भी रिश्तों में समस्या नहीं बन पाएगा। इंश्योंरेंस पॉलिसी, इंवेस्टमेंट प्लान आदि पर विचार-विमर्श करें। जिन महिलाओं को आर्थिक मामलों की जानकारी नहीं होती है वे हमेशा जोड़-घटाने में ही व्यस्त रहती है क्योंकि जानकारी के अभाव में वो कभी किसी सही नतीजे पर पहुंच ही नहीं पाती हैं और बाकी बातों को अनदेखा करना शुरू कर देती हैं। Image Source-Getty
पत्नी से लें सलाह

पति-पत्नी के बीच पैसा एक सेंसेटिव इश्यू होता है। यदि दोनों कमाऊ हैं, तो अपने वेतन को कैसे खर्च करना है और कहां इनवेस्ट करना है, यह विवाद का विषय बन जाता है। पति बिना पत्नी से सलाह शेयर में पैसे लगा देता है, तो निश्चित ही झगड़े होंगे। इससे बचने के लिए पति-पत्नी को मिल-बैठ कर हर महीने का बजट बनाना चाहिए।Image Source-Getty
बजट बनाएं

बजट बनाते समय पति-पत्नी को यह तय कर लेना चाहिए कि किसका पैसा कहां लगाया जाएगा, कौन महीने के बिल का भुगतान करेगा और कौन चेकबुक संभालेगा। पति-पत्नी को यह ध्यान रखना चाहिए कि जब उनमें से कोई भी एक तनाव में हो तो दूसरा पैसे के बारे में बात न करें। पैसा खर्च करने के मामले में दूसरा टोकता है तो कारण जाने बिना नाराज नहीं होना चाहिए। छिपाकर खर्च मत करें। Image Source-Getty