निखरी त्वचा और गोरे रंग के लिए हर्ब्स
प्राकृतिक उपायों को इस्तेमाल करके आप पा सकती हैं निखरी और गोरी त्वचा वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के। आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी जड़ी बूटियों के बारे में जिनसे मिलेगी आपको गोरी त्वचा।

हर कोई सुंदर बनना चाहता है और अपने रंग को गोरा बनाने के लिए बहुत सारे प्रयास भी करता है। गोरा रंग पाने के लिए बिना इसके नुकसान को जानें न जाने कितने रासायनिक प्रक्रियाओं का उपयोग भी करते हैं। लेकिन इन सब से दूर प्राकृतिक उपायों को इस्तेमाल करके आप पा सकती हैं निखरी और गोरी त्वचा वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के। आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी जड़ी बूटियों के बारे में जिनसे मिलेगी आपको गोरी त्वचा।

नीम सबसे शक्तिशाली जड़ी बूटी है जो आपको सुंदर और गोरा बना सकती हैं। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण प्रभावी तरीके से त्वचा से जुड़ी समस्याओं जैसे मुंहासे, एक्जिमा और सोरायसिस को दूर करते है। जिससे आप पाते हैं एक स्पष्ट, स्वस्थ और सुंदर चेहरा।

प्रदूषण आपके त्वचा के गोरेपन और चमक को कम कर देता हैं। इन समस्या से बचने के लिए तुलसी एक प्राकृतिक समाधान है। अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से साफ करके चेहरे पर तुलसी की पत्तियों को लगाये। ऐसा करने से त्वचा डिटॉक्सिफाई होती है और रंग में सुधार आता है।

एलोवेरा जले और खरोंच के निशान को दूर करने के लिए एक लोकप्रिय उपाय है, साथ ही यह त्वचा को प्राकृतिक चमक भी देता है। एलोवेरा और शहद को मिलाकर फेसपैक बनाये और इसे अपने चेहरे पर लगाये। कुछ ही मिनटों के अन्दर यह आपकी त्वचा को नमी देता है।
प्राचीन काल से ही गुलाब जल का इस्तेमाल एस्ट्रिंजेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी के रूप में किया जाता है। गुलाब जल को इस्तेमाल कॉटन पर लगाकर चेहरे पर टोनर की तरह दिन में कई बार करें। यह आपकी त्वचा को सुंदर बनाता है और त्वचा पर एक अच्छी खुशबू भी आने लगती हैं।

हल्दी एक अद्भुत जड़ी बूटी है यह स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा को भी बेहतर लाभ प्रदान करती है। इसमें मौजूद अद्भुत सफाई और एंटीसेप्टिक गुण आपकी त्वचा को स्वस्थ और सुंदर लगने में मदद करती है। हालांकि लंबे समय के लिए इसको त्वचा पर लगाने से यह पीला रंग छोड़ सकती हैं।

सिंहपर्णी एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर होती है। जिनके कारण यह आपके शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्स से लड़ती और आप लंबे समय तक जवान बने रह सकते हैं। इसके अलावा यह आपको गोरा भी बनाती हैं।

अनहैल्दी त्वचा कभी भी सुंदर नहीं लग सकती हैं। आमतौर पर देखा गया है कि त्वचा की समस्याओं के लिए लीवर का सही से काम न करना माना जाता है। आंवले में मौजूद अद्भुत एंटीऑक्सीडेंट के कारण इसके नियमित सेवन से लीवर को प्रभावी ढ़ग से डिटॉक्सिफाई होता है। जिसके परिणामस्वरूप आप पाते हैं एक स्वस्थ और खूबसूरत त्वचा।
एशिया में प्राचीन और लोक चिकित्सा प्रणालियों अश्वगंधा का उपयोग चेहरे पर एक टोनर के रूप में करते हैं। इसका बादाम के तेल और गुलाब जल के साथ इस्तेमाल आपके रंग के लिए एक चमत्कार से कम नहीं होता। यह जड़ी बूटी समग्र स्वास्थ्य को ठीक रखने में मददगार होती है। इसके अलावा अश्वगंधा का इस्तेमाल एक मूत्रवर्धक के रूप में भी किया जा सकता है।

सुंदर और गोरी त्वचा पाने के लिए यह एक और अद्भुत जड़ी बूटी है, और जिसका इस्तेमाल बहुत से प्राकृतिक त्वचा के लिए बनने वाले उत्पादों में किया जाता है। यह जलने, सोरायसिस और संक्रमण के खिलाफ आपकी त्वचा की अच्छे से देखभाल करती है। लैवेंडर आपके मूड को अच्छा रखती है, जिससे आप खुश और खूबसूरत लगते हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।