सेहत के लिए फायदेमंद गोल्ड ज्वैलरी

वैसे तो गहनों में गोल्‍ड ज्‍वैलरी महिला और पुरुष दोनों को ही पहली पसंद होती है, लेकिन महिलाओं को खासतौर पर इसका कुछ ज्‍यादा ही क्रेज होता है। पार्टी से लेकर शादी-विवाह और किसी भी तरह के फंक्‍शन में महिलाओं को सोने के गहने पहने हुए देखा जा सकता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि गहने बदन की शोभा ही नहीं बढाते, बल्कि आपको स्वस्थ भी रखते हैं। आइए जानें, गोल्‍ड ज्‍वैलरी आपको सेहतमंद बनाने में किस तरह से मददगार होती है।Image Source : Getty
ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाये

गोल्‍ड ज्‍वैलरी पहनने से आप और अधिक सुंदर लग सकते हैं क्‍योंकि इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है और बॉडी में ऑक्सीजन की सप्लाई सही तरीके से होती है। सही ब्लड सर्कुलेशन दिल की बीमारियों से बचाता है। और कई प्रकार बीमारियों की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। Image Source : Getty
इंफेक्शन से दूर रखें

गोल्‍ड ज्‍वैलरी से शरीर में किसी भी तरह के इंफेक्‍शन को दूर किया जा सकता है। साथ ही किसी भी प्रकार का घाव भी जल्‍द भरता है। पुराने लोगों का ये भी मानना है कि गोल्‍ड ज्‍वैलरी पहनने से बॉडी में एनर्जी के साथ गर्मी भी बनी रहती है। और ब्‍लड सुर्कलेशन सही रहने से डेड सेल्स को दूर करने और नए सेल्स के बनने मदद मिलती है। इंफेक्‍शन वाली जगह के आस-पास ज्‍वैलरी पहनने से वह जल्‍दी दूर हो जाता है। Image Source : Getty
अर्थराइटिस में आराम

रिसर्च से ये बात सामने आई है कि महिलाएं उम्र बढ़ने के साथ ही ज्वैलरी पहनना कम कर देती हैं। इसलिए उनमें आर्थराइटिस की समस्या ज्यादातर देखी जाती है। गोल्ड ज्वैलरी पहनने से अर्थराइटिस की समस्या में भी काफी हद तक आराम मिलता है। जोड़ों में होने वाली अर्थराइटिस की समस्या उम्र बढ़ने के साथ ही दिखाई देने लगती है।Image Source : Getty
शरीर के तापमान को नियंत्रित करें

गोल्ड ज्वैलरी मौसम और जगह के अनुसार तापमान को नियंत्रित करती है। यह सर्दियों में शरीर को गर्म और गर्मियों में ठंडा रखती है। जानकर आश्चर्य होगा कि गोल्ड ज्वैलरी पहनने से बॉडी की इम्यूनिटी अच्छी रहती है। बीमारियों का शरीर पर जल्द असर नहीं होता।Image Source : Getty
सभी तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद

गोल्‍ड में मौजूद कई तरह के मिनरल के कारण यह नॉन-टॉक्सिक होता है और किसी भी दूसरे मेटल से मिलने पर जल्दी रिएक्ट नहीं करता। इसको पहनना हार्ड से लेकर सेंसेटिव, सभी तरह की त्‍वचा के लिए फायदेमंद होता है। साथ ही इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता।Image Source : Getty
आरामदेह भी होती है गोल्ड ज्वैलरी

सोने को स्ट्रेस कम करने का बहुत ही अच्छा जरिया माना जाता है। पुराने समय में तो स्ट्रेस को कम करने और मानसिक शांति के लिए महिलाएं ज्यादा से ज्यादा गोल्‍ड ज्‍वैलरी पहना करती थीं। गोल्‍ड ज्‍वैलरी शरीर को आराम पहुंचाने का काम करती हैं। Image Source : Getty
कौन सा गहना कैसे करता है प्रभावित

माथे पर टीका लगाने से एकाग्रता बढ़ती है। कान में बाली पहनने से नाक-कान-गले की समस्याओं में कमी आती है। बाजूबंद पहनने से हार्ट और लीवर संबंधी शिकायतों में कमी आती है। एनर्जी का संचार होता है। गले में चेन पहनने से रीढ़ की हड्डी के ऊपरी भाग से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलती है। अंगूठी पहनने से दांत, जीभ, कान, चेस्ट और अनिद्रा से संबंधित दोषों का समाधान होता है। पैर की बिछिया पहनने से महिलाओं को होने वाली आम स्वास्थ्य समस्या गठिया में लाभ पहुंचता है। Image Source : Getty