सेहत के लिए बेबीकॉर्न

कॉर्न की तरह बेबीकॉर्न भी एक स्वादिष्ट पौष्टिक आहार है, जो धीरे-धीरे भारतीय आहार में अपनी जगह बनाता जा रहा है। इसमें फास्फोरस प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होता है | इसके अलावा इसमें फाइबर, कार्बोहाईड्रेट्, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन व विटामिन भी पाया जाता है। पाचन के दृष्टि से भी यह एक अच्छा आहार है, इसे कच्चा या पकाकर खाया जा सकता है। इससे सूप, सलाद, सब्जियां आदि में बनाया जा सकता है। पाचन के अलावा बेबीकॉर्न के कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ है। आइए इस स्‍लाइड शो के माध्‍यम से इसके स्‍वास्‍थ्‍य लाभों के बारे में जानते हैं।
मिनरल से भरपूर

इस छोटे से पीले रंग के आहार में आपकी सोच से भी ज्‍यादा मिनरल होते हैं। बेबीकॉर्न में मैग्‍नीशियम, आयरन, कॉपर और सबसे महत्‍वपूर्ण फास्‍फोरस का एक बड़ा ‍हिस्‍सा होता है, जो स्‍वस्‍थ हड्डियों के लिए जरूरी होता है। यह पोषक तत्‍व न केवल बढ़ती उम्र में आपकी हड्डियों को चटकने से रोकता है, बल्कि किडनी के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी फायदेमंद होता है।
पाचन में सुधार करें

बेबीकॉर्न में फाइबर की भरपूर मात्रा, पाचन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह कब्‍ज, बवासीर को रोकता है और साथ ही साथ कोलोन कैंसर के खतरे को भी कम करता है।
त्वचा की देखभाल

बेबीकॉर्न एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर होने के कारण, त्‍वचा को लंबे समय तक जवां रखने में मदद करता है। बेबीकॉर्न का नियमित सेवन करने के अलावा इसके तेल को आप अपनी त्‍वचा पर लगा भी सकती है, क्‍योंकि बेबीकॉर्न के तेल लिनोलिक एसिड का एक समृद्ध स्रोत है।
कॉलेस्ट्रॉल करे कंट्रोल

कॉलेस्ट्रॉल एक पदार्थ जो लीवर द्वारा निर्मित है। वहाँ कॉलेस्ट्रॉल के दो प्रकार के होते हैं; अच्छा कॉलेस्ट्रॉल (एचडीएल) और खराब कॉलेस्ट्रॉल (एलडीएल)। वसायुक्त खाद्य पदार्थों के सेवन के कारण खराब कोलेस्ट्रॉल में वृद्धि हुई है अपने दिल को कमजोर और भी हृदय रोगों को जन्म दे सकता है। लेकिन बेबीकॉर्न में मौजूद विटामिन सी, केरोटीनॉइड और बायोफ्लेवोनॉइड कॉलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित कर आपके दिल को स्‍वस्‍थ और शरीर में रक्‍त के प्रवाह में वृद्धि करता है।
एनीमिया से बचाता है

एनीमिया वह स्थिति है, जब रेड ब्‍लड सेल काउंट, आयरन की कमी के कारण काफी कम हो जाते हैं। लेकिन बेबीकॉर्न विटामिन बी और फॉलिक एसिड का समृद्ध स्रोत होने के कारण एनीमिया के मरीजों के लिए बहुत अच्‍छा विकल्‍प है। Image Source : Getty