होठों के लिए फायदेमंद है ग्लिसरीन

ग्लिसरीन को होठों के लिए नैचुरल लिप बॉम माना जाता है। बदलते मौसम खासकर सर्दियों में इसकी उपयोगिता बढ़ जाती है। होठों पर ग्लिसरीन लगाने के कई फायदे होते हैं। यह हमारी होठों की कोशिकाओं को उत्तेजित कर इसे जीवंत बना देती है। ग्लिसरीन को चाहें तो सीधे होठों पर लगा सकते हैं या फिर इसे दूसरी चीजों के साथ भी लगा सकते हैं। इसके फायदे और इसके प्रयोग के तरीकों के बारे में हम आपको बता रहे हैं। Image Source - Getty
कैसे लगायें ग्लिसरीन

ग्लिसरीन को सीधे तौर पर भी लगा सकते हैं और इसे दूध, शहद, गुलाब आदि में भी मिलाकर लगा सकते हैं। कटोरी में एक चम्मच ग्लिसरीन में 5-6 बूंदें गुलाब जल मिला कर रात मे सोने से पहले होठों पर लगाने से होठ मुलायम बनते हैं। 2-3 बूंद शहद में ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिलाएं, इसे होठों पर लगा कर 15 मिनट छोड़ दें, फिर सामान्‍य पानी से धो लें, होठ मुलायम बनेंगे और फटे होठों की समस्‍या दूर होगी। image source - skintrends.com
होठ मुलायम बनाये

ठंड मौसम की शुष्‍क हवाओं के कारण होठ सूख जाते हैं और इसके कारण होठ फटने भी लगते हैं। होठों को मुलायम बनाने के लिए दो-तीन बूंद ग्लिसरीन तथा दो-तीन बूंद नीबू का रस मिलाकर होठों पर लगाने से होंठ मुलायम रहते हैं और फटे होठों की समस्‍या दूर होती है। Image Source - Getty
होठों को गुलाबी बनाये

पिंक यानी गुलाबी होठ आपकी सुंदतरता को बढ़ाते हैं और यह चेहरे के आकर्षण का प्रमुख केंद्र भी होते हैं। अगर आप होठों को गुलाबी करना चाहते हैं तो ग्लिसरीन का प्रयोग करें। कई बार धूम्रपान, या फिर दूसरे कारणों से होठ काले पड़ने लगते हैं। इस समस्‍या से बचने के लिए ग्लिसरीन लगायें। Image Source - Getty
पपड़ी और ब्लीडिंग से बचाये

ठंड के मौसम में शुष्‍क हवाओं के कारण होठ सूख जाते हैं और उनपर पपड़ी जम जाती है और उनसे रक्‍त स्राव भी होने लगता है। ऐसे में ग्लिसरीन का प्रयोग करने से पपड़ी हटती है साथ ही होठों से निकलने वाला खून भी बंद हो जाता है। Image Source - Getty
अल्सर और फोड़ों से बचायें

मुंह के अंदर और होठों पर अक्‍सर अल्‍सर और सोर्स यानी फोड़ों की समस्‍या हो जाती है। इसके उपचार के लिए भले आप दवाओं का सहारा लेते हों लेकिन ग्लिसरीन से इसका उपचार एक अच्‍छा और प्रभावी विकल्‍प है। अगर मुंह का अल्‍सर हो या फोड़े की समस्‍या हो तो ग्लिसरीन का प्रयोग करें। Image Source - Getty
होठ के दाग-धब्बे दूर करे

होठों की त्‍वचा बहुत ही नाजुक होती है इसलिए इसमें अक्‍सर दाग-धब्‍बे की समस्‍या हो जाती है। ऐसी समस्‍या अक्‍सर धूप के संपर्क में अधिक देर तक रहने से होती है। ऐसे में होठों के दाग-धब्‍बों को दूर करने के लिए ग्लिसरीन का प्रयोग करें। Image Source - Getty
होठो को स्वस्थ बनाये

होठो पर अक्‍सर मृत कोशिकायें हो जाती है जिसके कारण होठ कमजोर और बीमार दिखाई पड़ने लगते हैं। होठो को स्‍वस्‍थ रखने के लिए ग्लिसरीन का प्रयोग करें। यह होठों की मृत कोशिकाओं को हटाकर नई कोशिकाओं के निर्माण करने में सहायक होता है। इसके अलावा ग्लिसरीन का प्रयोग पूरे चेहरे के लिए भी किया जा सकता है। Image Source - Getty