गर्लफ्रेंड के पापा से पहली मुलाकात

गर्लफ्रेंड के पापा से पहली बार मिलना किसी जंग से कम नहीं है। अकसर लड़कों को लगता है कि अगर वो अच्छे से बिहेव करेंगे और उसको इंप्रेस करने के लिये कुछ करेंगे तो आपको आपकी गर्लफ्रेंड के डैडी जी पसंद करने लगेंगे, लेकिन ये सच नहीं है। एक लड़की का पिता हमेशा उसके बॉयफ्रेंड को शक की नजर से ही देखता है, और ये वाजिब भी है। अगर आप भी उनकी जगह हो तो ऐसा ही करते। कई लोग कहते हैं कि आप जो हैं वो ही रहें, तो गर्लफ्रेंड के पिता को आप भा जाएंगे, लेकिन इतना काफी नहीं है। क्योंकि अगर आप हफ्ते के ज्यादातर समय पजामा पहनना पसंद करते हैं तो आप इस मौके पर भी पजामा पहन कर नहीं जा सकते हैं। आपकी स्मार्टनेस और कुछ टिप्स ही ये निर्णय करते हैं कि आप गर्लफ्रेंड के डैडी जी के दिमाग में इन होंगे या आउट। ऐसे में हमारे टिप्‍स बड़े काम के हैं।Images source : © Getty Images
स्कूल की तरह तैयारी का दिन

अपने कपड़ों को स्त्री करें, दांतों को ठीक से ब्रश करें, बाल सिंपल लुक में बनाएं और नाखूनों को काटें। टक्सीडो पहनने की ज़रूरत नहीं है लेकिन आप एक मर्द से मिलने जा रहे हैं तो मर्द की तरह तैयार होकर जाएं। तैयारी मतलब सेंसेबल तैयारी, कहीं मर्द दिखने के चक्कर में तलवार और पगड़ी न ले जाइयेगा। Images source : © Getty Images
मुलाकात के दिन से पहले हैंड ग्रिप एक्सरसाइज

पहली मुलाकत में किसी मर्द के साथ हैंड शेक करने का तरीका काफी कुछ दर्शाता है, यह दर्शाता है कि आप कितने कॉंफिडेंट हैं। अपनी गर्लफ्रेड के डैडी जी से मिलने के कुछ दिन पहले से हैंड ग्रिप एक्सरसाइज करना शुरू करें, इससे हाथ में मज़बूती आएगी। Images source : © Getty Images
इस दिन नो टचिंग

भले ही आप आम दिनों में उछल-उछल कर एक दूसरे को गले मिलते हों, लेकिन इस दिन आप अपनी गर्लफ्रेंड को हाथ भी न लगाएं तो आपके लिये बेहतर होगा। इसके अलावा बीच-बीच में स्माइल देते रहें और इसे नेचुरल ही रखें, ज़बदस्ती की स्माइल न ठोकें। Images source : © Getty Images
ज्यादा उछल-कूद न मचाएं

मुलाकात के वक्त ज्यादा चहल-कदमी न करें और अच्छे बच्चे की तरह थोड़े समय के लिये एक जहग टिक कर बैठें। याद रहे कि ये उसके घर पर आपकी पहली ऑफीशियल विज़िट है, इसमें आप दामाद की तरह नहीं रह सकते हैं। ये तो सफलता की और आपका पहला मज़बूत कदम है। Images source : © Getty Images
राजनीति, धर्म और शादी पर आपके विचार पर चर्चा बिल्कुल न करें

भले ही आप प्रगतिशील और उदार विचारों वाले व्यक्ति हैं, हो सकता है कि आपकी गर्लफ्रेंड के डेडी जी भी ऐसी ही सोच रखते हों, लेकिन तब क्या अगर वे रूढ़िवादी हुए! ऐसे में वो अपने विचारों की वाट लगा देंगे। तो चान्स न लें, और राजनीति, धर्म और शादी के बारे में आपके विचारों आदि पर कोई बहस या चर्चा न करें। Images source : © Getty Images
ये ज़रूर करें और ये बिल्कुल न करें

पापा और दादा जी एज ग्रुप को आप-कल के स्मार्टफोन जनरेशन बिहेवियर से बेहद चिड़ होती है। तो गलती से भी अपने स्मार्ट फोन की स्मार्टनेस गर्लफ्रेंड के डेडी जी के सामने न दिखाएं, वरना वो आपको बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। फोन साइलेंट पर रखें और डेडी जी को पूरी अटेंशन दें। उनके बोरिंग , अस्सी के दशक वाले ह्यूमर पर भी बीच-बीच में जैंटली हंस दें। Images source : © Getty Images
जितनी जल्दी हो सके, वहां से कट लें

देखिये सबसे बेहतर टिप है कि आप सब कुछ मैनेज करने के बाद जितना जल्दी हो सके गर्लफ्रेंड के डेडी जी के पास से चरण स्पर्श करके रफू चक्कर हो जाएं। क्योंकि बॉस और गर्लफ्रेंड के पापा जी जैसे लोगों के पास जितना कम वक्त बिताया जाए, उतना फायदेमंद होता है। Images source : © Getty Images