पुरुषों को चाहिए क्लीन चेस्ट, तो अपनाएं ये वैक्सिंग टिप्स
वैक्सिंग केवल लड़कियों के लिए ही नहीं है बल्कि अब लड़कों में भी इसका क्रेज है, लेकिन वैक्सिंग से जुड़ी ये बातें केवल लड़कों के लिए ही हैं, इनको आप भी जानें।

पहले केवल लड़कियां ही वैक्सिंग करवाती थीं। लेकिन अब समय बदल गया है, लड़को में भी क्लीन चेस्ट और क्लीन बॉडी का क्रेज आ गया है। एब वे भी चाहते हैं कि अपने फिजिक, डोले और मजबूत चेस्ट को बिना बालों के दिखाएं। लेकिन लड़कों की त्वचा और शरीर की बनावट लड़कियों से थोड़ी अगर होती है, उन्हें वैक्सिंग के बारे में ठीक जानकारी होनी चाहिये। जैसे चेस्ट की वैक्सिंग आसान होती है, लेकिन इसे करवाते हुए पुरुषों को काफी दर्द होता है, क्योंकि उनके बाल कठोर और मोटे होते हैं। अगर आपको वैक्सिंग के कुछ टिप्स याद रहें तो आप आराम से बिना दर्द के सीने की वैक्सिंग करवा सकते हैं।
Images source : © Getty Images

सबसे पहले ध्यान रखें कि बालों की लम्बाई उतनी तो होनी ही चाहिये जितनी की उसकी वैक्सिंग ठीक से हो पाए। मसलन जब बाल 1 सेंटीमीटर तक बढ़ जाएं तब उनकी वैक्सिंग करनी चाहिये। वैक्सिंग करवाने से पहले शरीर के किसी एक भाग पर इसका एक बार ट्रायल टेस्ट जरूर करें। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, और उस पर वैक्सिंग सूट नहीं करती है तो आपको इससे पता चल जाएगा।
Images source : © Getty Images

वैक्सिंग करने से पहले अपनी त्वचा की ठीक तरह से सफाई कर लें जिससे त्वचा पर से धूल, मिट्टी और तेल आदि गंदगी निकल जाए और वैक्सिंग की प्रक्रिया में परेशआनी न आए। अगर वैक्सिंग में कोई परेशानी आए तो, इसका दो ही मतलब हो सकते हैं, पहला कि वैक्सिंग करने की विधि सही नहीं है और दूसरा कि ये आपकी त्वचा को सूट नहीं कर रही है। अगर आप खुद से वैक्सिंग कर रहे हैं तो पहले स्ट्रिप को ठीक से दबाएं और फिर खींचे।
Images source : © Getty Images

वैक्सिंग की हुई जगह को आराम की भी जरूरत होती है तो उसे आराम देने के लिये वहां पर ठंडी आइस क्यूब से मसाज करें। वैक्सिंग के बाद त्वचा पर मॉइस्चराइजर भी लगाएं। वैक्सिंग करने के बाद ढीले कोटन के कपड़े पहने ताकि त्वचा कपड़े से रगड़ ना खाए। इसके अलावा वेक्स करने के तुरंत बाद सूरज की सीधी रौशनी में जाने से बचें और अच्छे सनस्क्रीन का प्रयोग करें।
Images source : © Getty Images

वैक्स करने के लिये हमेशा डिस्पोज़ेबल सिट्रप्स का ही उपयोग करना चाहिए, क्योंकि कपड़े के इस्तेमाल से इंफेक्शन का डर रहता है। वैक्स करवाने से पहले सीने पर एंटीसेप्टक जेल और पाउडर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिये। इससे त्वचा पर रैशेज नहीं पड़ते हैं।
Images source : © Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।