हेयर कलर कराते ना करे ये गलतियां

हेयर कलर को चुनना इतना आसान नहीं है। बस दुकान पर जाकर किसी भी रंग की तरफ इशारा कर दिया और खरीद लिया। सही हेयर कलर को चुनने से मतलब है ऐसा रंग चुनना जो आपके स्किन टोन को कॉम्प्लीमेंट भी करे। अपने स्किन टोन के लिए गलत रंग चुनने से आप थके हुए से और अधिक उम्र के लग सकते हैं। अगर कलर कराने वाला युवा हैं तो उसे ब्राइट कलर कराने की सलाह दी जाती है जबकि अधिक उम्र वालों पर तुलनात्मक रूप से डार्क शेड अच्छी लगती हैं। इसपर विस्‍तार से चर्चा करते हैं।Image Source-Getty
स्किन टोन भी महत्वपूर्ण है

पीली अंडरटोन वाली त्वचा को वार्म रंग सूट करते हैं। गुलाबी रंगत वाली त्वचा के लिए कूल रंग चुनें। एक बार जब आप जान लेंगे कि आपके लिए आइडियल स्किन टोन क्या है तो आप बता पायेंगे कि कौन से हेयर कलर वार्म हैं और कौन से कूल। कई वर्चुअल वेबसाइट भी हैं जहां आप अपनी फोटो को अपलोड करके अलग-अलग हेयर कलर चुन सकते हैं, जो आपको सूट करेंगे। आप अपने पसंदीदा रंग की विग को भी ट्राई कर सकते हैं। यह बेहतर तरीका है जिससे आपको पता चलेगा कि वो रंग आपकी लुक्स को बेहतर बनाएगा या खराब।Image Source-Getty
ज्यादा लाइड शेड ना करवायें

ग्रे रंग प्राकृतिक लगता है और यह काले रंग के बालों वाले व्‍यक्‍तियों पर यह रंग काफी जचता है। यह रंग केवल 30 के ऊपर की उम्र वाली महिलाओं को ट्राई करना चाहिये। यंग लड़कियों पर यह रंग खराब लगेगा और वे ज्‍यादा उम्र की लगने लगेंगी। ग्रे रंग तभी अच्‍छा लगता है जब बालों की केवल एक स्‍ट्रीक पर यह रंग लगाया जाए।आपकी त्वचा अगर हल्का पीलापन लिए हुए है, तो आपके बालों के लिए डार्क हेयर कलर अच्छा रहेगा। ऐसे में आपको लाइट हेयर कलर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपके बालों को नेचुरल लुक नहीं देता है। Image Source-Getty
ज्यादा डार्क कलर भी नहीं

अगर आपकी स्‍किन रेड है तो, लाल हेयर कलर ना करवाएं। रेड कलर में काफी सारे शेड होते हैं। अगर आप बहुत गोरी हैं तो, कॉपर या फिर लाइट रेड के लिये जाएं, ना कि ऑरेंज रंग के लिये। ऑलिव रंग वाली लड़कियां ब्‍लू बेस रेड कलर करवा सकती हैं जो कि थोड़ा गहरा लाल होता है। गोल्‍डन रंग इंडियन स्‍किन टोन पर बिल्‍कुल भी सूट नहीं करता। यह रंग पेल स्‍किन वाली लड़कियों पर थोड़ा बहुत ठीक लगता है। पर अगर वह भी स्‍ट्रीक्‍स ही करवाएं तो बेहतर होगा। यह एक ब्‍लीच होता है जो कि बालों के लिये बहुत हानिकारक भी हेाता है।Image Source-Getty
एडवांस में प्लान करें

ऐसा रंग चुनें जिससे आप डेड जैसे न लगें। इस पर भी विचार कीजिए कि आप इसे कितना मेन्टेन करके रख सकते हैं। इस बात पर भी सोचें कि क्या आपके पास हर चार से छह हफ्ते के बाद पार्लर जाने का समय है या आपके लिए खुद ही इसे मेन्टेन करना ज्यादा बेहतर रहेगा?प्‍योर ब्‍लैक कलर बिल्‍कुल भी अच्‍छा नहीं दिखता। यह देखने में एक विग की तरह लगता है इसलिये ब्‍लैक की जगह पर डार्क ब्राउन रंग करवाएं।बालों को कलरफुल कराने के लिए आमतौर पर ब्राउन कलर को सबसे ज्‍यादा यूज किया जाता है। बाजार में इसके कई शेड्स आते हैं। आप भी अपनी स्किन टोन के हिसाब से कलर का शेड पसंद कर सकते हैं।Image Source-Getty