फिट रहने वाले लोगों में होती हैं ये आदतें

फिट रहना न सिर्फ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है बल्कि आपके व्यवहारिक जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है। इसलिए फिट लोगों में कुछ खास आदतें होती हैं।

Rahul Sharma
Written by:Rahul SharmaPublished at: Jul 04, 2014

फिट लोगों की आदतें

फिट लोगों की आदतें
1/10

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को फिट रखना बेहद जरूरी है, ताकि रोजमर्रा के कामों को करने में किसी तरह की दिक्कत ना पेश आए। और ऐसे भी लोग हैं जो अपनी रोज की दिनचर्या में कुछ आसान से बदलाव लाकर खुद को फिट और हेल्दी बनाए रखते हैं और एक खुशहाल और स्वास्थ जीवन जीते हैं। चलिये हम भी जानें कि फिट रहने वाले लोगों में कौंन सी आदतें होती हैं।Image courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images

पूरी नींद लेने की आदत

पूरी नींद लेने की आदत
2/10

आप उचित और पूरी नींद ले सिर्फ सोने के लिए नहीं सोएं। भरपूर नींद लेने से दिमाग को आराम मिलता है और व्यक्ति का वजन भी नियंत्रित रहता है। इसके अलावा जब आप सोते हैं तो त्वचा में नए कोलैजन बनते हैं और फ्री-रेडिकल डेमेज रिपेयर होते हैं। जो त्वचा को सुंदर बनाते हैं।Image courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images

सुबह छः बजे उठने की आदत

सुबह छः बजे उठने की आदत
3/10

स्वस्थ लोगों में सुबह 6 बजे उठने की आदत होती है। दरअसल हमारे शरीर का केंद्रीय तंत्रिका तंत्र रोशनी के आधार पर प्रतिक्रिया करता है। सूरज की घटती-बढ़ती रोशनी से ही शरीर को संकेत मिलते हैं जो ऊर्जा देने वाले कारकों को सक्रिय करते हैं। इसलिए जब हम सुबह जल्दी उठते हैं तो स्वस्थ रहते हैं। Image courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images

नियमित व्यायाम करने की आदत

नियमित व्यायाम करने की आदत
4/10

फिट लोग नियमित व्यायाम करते हैं। जी हां फिट और हेल्थी रहना है तो रेगुलर एक्सरसाइज बहुत ज्यादा जरूरी है, इसके लिए भले ही आप जोगिंग पर जाएं या वॉक कर लें, इससे ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है, अतिरिक्ट चर्बी कम होती है और त्वचा के टॉक्सिंस भी बाहर निकल जाते हैं।Image courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images

मेडीटेशन के लिए समय निकालने की आदत

मेडीटेशन के लिए समय निकालने की आदत
5/10

रोजाना केवल 15 से 20 मिनट का मेडीटेशन भी आपके लिए काफी है, यह तनाव को आपके जीवन से दूर करता है, हार्मोनों का संतुलन बनाता है, ब्लड प्रेशर सामान्य करता है और लिम्फैटिक स्टीम्यूलेट करता है, जिससे आपकी त्वचा और स्व्स्थ्य दोनों ही अच्छे होते हैं।  Image courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images

दूध की चाय की जगह ग्रीन टी पीने की आदत

दूध की चाय की जगह ग्रीन टी पीने की आदत
6/10

फिट लोग दूध की चाय की जगह ग्रीन टी पीते हैं। दरअसल अगर आप चाय कॉफी की जगह ग्रीन टी पीते हैं तो ग्रीन टी में एंटी में मौजूद ऑक्सीडेंट्स पूरे श रीर को फायदा पहुंचाते हैं। इनसे फ्री-रेडिकल को हुई छति को ठीक करने में मदद मिलती है, साथ ही ये  एनर्जी देते हैं तथा वजन भी कम होता है। Image courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images

ठंडे पानी से नहाने की आदत

ठंडे पानी से नहाने की आदत
7/10

ठंड को छोड़कर जब भी आप नहाएं तो ठंडे पानी से नहाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप बहुद देर तक गर्म पानी से नहाते हैं तो अच्छा जरूर लगता है लेकिन यह त्वचा के लिए हानिकारक होता है, गर्म पानी त्वचा को रूखा बनाता है और इससे झुर्रियां भी जल्दी पड़ती हैं। Image courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images

हैवी ब्रेकफास्‍ट करने की आदत

हैवी ब्रेकफास्‍ट करने की आदत
8/10

मंद होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी हो। ये आपको दिनभर एनर्जेटिक बनाए रखेगा। अगर आप दिन की शुरुआत हेल्‍दी ब्रेकफास्‍ट से करते हैं, तो इससे पूरे दिन में होने वाला तनाव काफी हद तक कम हो सकता है। इसके साथ ही रोजाना ब्रेकफास्‍ट करने से दिमाग भी तेज होता है। इसके अलावा कई खतरनाक बीमारियों से भी बचाव होता है। इसलिए ब्रेकफास्‍ट जरूर करें।Image courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images

सकारात्मक दोस्त बनाने की आदत

सकारात्मक दोस्त बनाने की आदत
9/10

कभी भी ऐसे दोस्तों का साथ न लें, जिनका एक्सरसाइज रुटीन रेग्युलर नहीं है या जो फिटनेस को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं। कुछ लोग खुद तो रेग्युलर होते नहीं हैं और दोस्तों को भी डिमोटिवेट करते हैं। इसलिए इनसे दूरी रखें, क्योंकि न चाहते हुए भी आप कभी न कभी उनकी बातों में आ सकते हैं।Image courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images

रात को 9:30 दिन खत्म करने की आदत

रात को 9:30 दिन खत्म करने की आदत
10/10

यदि आप नौ बजे सोने की तैयारी की आदत डाल लें तो ये ना सिर्फ आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगा बल्कि आपको काम करने के लिए सुबह उठकर एक ज्यादा बड़ा दिन मिल सकेगा। क्योंकि जितनी देर आप आज सोने में करेंगे, कल का दिन उतना ही छोटा होता जाएगा। Image courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images

Disclaimer