इंटरव्यू के वक्त पुरुष जरूर अपनाएं ये ग्रूमिंग टिप्स, हो जाएगा सलेक्शन

इंटरव्यू जीवन का वो क्षण है जब आपको सब कुछ सही तरीके से करना होता है। इसके लिए कुछ ग्रूमिंग टिप्‍स हैं जिसे आप फॉलो कर सकते हैं। क्‍योंकि इंटरव्यू के समय आपका अच्छा दिखना भी काफी आवश्यक है

Rashmi Upadhyay
Written by:Rashmi UpadhyayPublished at: Jun 17, 2018

टाई सही रखें

टाई सही रखें
1/5

यह ज़रूरी है कि इंटरव्यू में जाते समय अपनी ड्रेस सही रखें। इस समय टाई को अच्छी तरह से बांधें तथा कालर के भाग को अच्छे से ढक लें। टाई का छोटा भाग बड़े भाग के नीचे होना चाहिए। ध्यान रखें कि इसे बाहर ना निकालकर रखें। इसका गलत प्रभाव पड़ता है।

सही कपड़े का चुनाव

सही कपड़े का चुनाव
2/5

अपने सूट और शर्ट का अच्छे से ध्यान रखें। इसे अच्छे से धोकर प्रेस कर लें। इस कपडे को पहनते समय पेशेवर अंदाज़ अपनाएं। गंदे और अन्य तरह के कपडे आपको गैर ज़िम्मेदार दिखाएंगे। इससे यह लगेगा कि आपको इस इंटरव्यू की कोई परवाह ही नहीं है। कपड़ें अच्छे से पहनने के बाद रूमाल मोड़कर पतलून की जेब में अच्छे से रख लें।

हेयर स्‍टाइल

हेयर स्‍टाइल
3/5

इस दृष्टिकोण से बालों का स्टाइल अच्छा होना काफी आवश्यक है। अगर आप काफी साफ़ सुथरा लुक चाहते हैं तो मैट उत्पादों का प्रयोग करें। इससे बाल काफी आकर्षक और अच्छे दिखते हैं। ऐसा हेयर कट लें जो कि सबको पसंद आने लायक हो। ज़्यादा छोटा हेयर कट आपको आक्रामक रूप दे सकता है।

शेविंग करके साफ़ सुथरे लगें

शेविंग करके साफ़ सुथरे लगें
4/5

इंटरव्यू में कभी भी बिना शेविंग किये ना जाएं। एक बार जब आप इंटरव्यू लेने वाले लोगों के सामने शेव करके पेश होते हैं, तो उन्हें लगता है कि आप इस इंटरव्यू के प्रति गंभीर हैं। शरीर की देखभाल कैसे करे, चेहरा साफ़ लगना इंटरव्यू ग्रूमिंग की ही एक प्रक्रिया है क्योंकि इससे लोग आपको देखकर आपके प्रति आकर्षित होंगे।

आत्मविश्वास बनाए रखें

आत्मविश्वास बनाए रखें
5/5

शारीरिक सुंदरता बनाए रखने के साथ ही यह आवश्यक है कि आप अपना आत्मविश्वास बनाए रखें। कभी भी इंटरव्यू देने जाते समय मन में हीन भावना ना रखें। इंटरव्यू लेने वाले लोगों के सामने आपके बैठने का सलीका और आपके जवाब देने का अंदाज़, दोनों काफी आवश्यक हैं।

Disclaimer