दूध जैसी गोरी त्वचा पाएं मलाई के 5 फैस पैक से

थोड़े ही दिनों में सर्दियां दस्तक देने वाली है, ऐसे में आपकी त्वचा को रूखेपन से बचाना पड़ेगा। इसके लिए आप घर में मौजूद मलाई का प्रयोग कर सकती है। मलाई आपकी त्वचा की नमी को बनाए रखेगा। मलाई से फेसपैक बनाने का तरीका जानने के लिए ये स्लाइडशो पढ़ें।

Aditi Singh
Written by:Aditi Singh Published at: Sep 21, 2016

त्वचा साफ व मुलायम

त्वचा साफ व मुलायम
1/5

मलाई में बेसन, मुल्तानी मिट्टी, संतरे का छिलके का पाउडर, सेब को पीस कर उबटन बना लें। इसे चेहरे व हाथों पैरों में लगाया जा सकता है। इससे त्वचा साफ व मुलायम होती है। चेहरे तथा कोहनियों पर लगाने से रंग में निखार आता है।झुर्रियाँ और त्वचा के धब्बे दूर हो जाते हैं। त्वचा की नमी बनी रहती है। जिससे चेहरा ग्लो करने लगता है। साथ ही त्वचा के फटने जैसी समस्या भी नहीं होती है। मलाई त्वचा का रूखापन दूर करके उसे स्वाभाविक कोमलता प्रदान करती है। बेसन दाग-धब्बों को दूर करता है। Image Source-Getty

त्वचा पर दाग-धब्बे

त्वचा पर दाग-धब्बे
2/5

अगर आपकी त्वचा पर दाग-धब्बे ज्यादा हो तो बेसन से त्वचा को साफ करने के बाद मलाई और नींबू लगा लें। उसके बाद चेहरे को हल्‍के गरम पानी से धो लें।सुबह तक आपको असर दिखने लगेगा। मलाई में विटामिन E और लैक्टिक एसिड दोनों होता है, जो त्वचा की रंगत को साफ करने का काम करता है। वहीं नींबू में पाया जाने वाला विटामिन C से त्वचा का रंग साफ होने के साथ साथ धब्बों हल्के पड़ने लगते है।सांवली और धब्बेदार त्वचा के लिए इन दोनो  चीजों का साथ मिलाकर लगाना काफी असरदार होता है। Image Source-Getty

सनटैन की परेशानी

सनटैन की परेशानी
3/5

अगर सनटैन की परेशानी से बचाना है तो मलाई सबसे अच्छा विकल्प है। मलाई में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है वह टैनिंग को दूर करने में सहायता करता है। रोजाना एक कप मलाई में केसर डालकर उसका पेस्ट बना लें और उसको पूरे शरीर में लगायें। आधे घंटे के बाद नहा लें।इस फेसपैक का इस्तेमाल करने से टैनिंग तो दूर ही होती बै, त्वचा निखर भी जाती है। रंग साफ होता है। Image Source-Getty

झाइयों को दूर करे

झाइयों को दूर करे
4/5

आंखों व चेहरे पर पड़ने वाली झाइयों को दूर करने में भी मलाई असरदार होती है। रात को दूध की ताज़ा मलाई में महीन आटा मिलाकर चेहरे पर लेप कर लें| लगाने के 15 मिनट बाद गीले हाथों से चेहरे को खूब मलें व सारा आटा रगड़ कर हटा लें। इसके बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरे की झुर्रियाँ व झाइयाँ दूर हो जाती हैं।Image Source-Getty

मुंहासों की समस्या

मुंहासों की समस्या
5/5

मुंहासों की समस्या तो आजकल सभी महिलाओं को रहती है है। इसके लिए आप मलाई का फेसपैक प्रयोग कर सकती है। मलाई और शहद को एक साथ चेहरे पर लगाए, फिर से 10 से 15 मिनट बाद गर्म पानी से इसे साफ कर दे। इस पैक में शहद होती है। वह मुँहासों को दूर करती है और मलाई त्वचा को मुलायम बनाती है।चेहरे पर लगाने से स्‍किन की टिशूज़ में जा कर पोर्स को छोटा करने तथा जमी हुई गंदगी को दूर करने में मदद करता है। इस पैक का इस्तेमाल आप रोज कर सकते हैं या हफ़्ते में एक या दो बार भी कर सकते हैं।Image Source-Getty

Disclaimer