झुर्रियों को कम करने के उपाय

चेहरे पर झुर्रियों तो लगभग हर किसी की समस्या होती है, लेकिन होठो की झुर्रियां भी आजकल के लाइफस्टाइल के चलते एक आम समस्या बन गई है। फटे, रूखे और खराब होठ अक्सर हमारी खूबसूरती में ग्रहण का काम करते हैं। जबकि मुलायम, साफ और सुंदर होठ पर्सनेलिटी में चार चांद लगा देते हैं। अधिक तनाव, चिंता और बढ़ती उम्र के कारण भी कई बार होंठों पर झुर्रियां आने लगती है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिनसे होठो की झुर्रियां बहुत जल्दी गायब हो जाती हैं।
रसभरा पपीता है उपाय

कब्ज, ब्लोटिंग और पेट की अन्य समस्याओं को दूर करने के साथ ही पपीता होठों की झुर्रियों को भी दूर करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए पपीते को एक बॉउल में मैश करें और फिर उसमें थोड़ा सा शहद मिला लें। इस पेस्ट को होठों पर लगाएं। इस मिश्रण को लगाने के आधे घंटे पर बाद होठ पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में होंठों की झुर्रियां गायब होने लगेगी।
दालचीनी है फायदेमंद

दालचीनी हमें कई तरह के स्वास्थ्य लाभ देती है। या ये कह सकते हैं कि दालचीनी एक तरह से औषधीय गुणों से भरपूर है। दालचीनी से होठों की झुर्रियों को भी कम किया जा सकता है। दालचीनी पाउडर में थोड़ा सा नारियल तेल मिलाकर होंठों पर लगाएं। इस मिश्रण को लगाने के करीब 15 मिनट बाद होठ धो लें। कुछ ही दिनों में असर आपके सामने होगें।
विटामिन-ई का तेल

विटामिन-ई का तेल इस्तेमाल कर भी होठोें की झुर्रियों को दूर किया जा सकता है। विटामिन ई में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो होठों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसके तेल में बादाम का तेल मिलाकर भी होंठों पर लगाया जा सकता है। इस मिश्रण से बहुत जल्दी परिणाम दिखने लगते हैं।
ऐलोवेरा है वरदान

ऐलोवेरा वाकई में हमारी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। चेहरे की झुर्रियों के साथ ही ऐलोवेरा जैल से होठों की झुर्रियों को भी दूर किया जा सकता है। एलोवेरा होठों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसे होठों पर लगाएं और कुछ देर मसाज करने से हैरान करने वाले रिजल्ट दिखते हैं।