मच्छरों को भगाने के लिए पौधे

मच्‍छरों के काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, आदि ऐसी कई बीमारियां हो सकती हैं। कई बार मच्छरों से बचाव के लिए हम आमतौर पर ‌जिन मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करते हैं, या तो मच्छरों पर उनका अधिक असर नहीं पड़ता या फिर धुएं से हमारा ही दम घुटने लगता है। अगर आप इन तंग करने वाले मच्‍छरों से छुटकारा पाने के प्राकृतिक तरीकों की तलाश कर रहे हैं तो आप इन पौधों को अपने घर में जरूर लगाएं।Image Source-Getty
लैवेंडर फूल

ना ही सिर्फ यह खुशबूदार है पर एक शानदार तरीका भी है उन मच्छरों से बचने का। इस फूल की खुशबू अक्सर मच्छरों के लिए बहुत कड़ी है और उन्हें काटने से असमर्थ कर देती हैं। इस घरेलू उपाय के उपयोग के लिए लैवेंडर के तेल का एक कमरे में प्राकृतिक फ्रेशनर के रूप में छिड़कें या और अच्छे परिणाम के लिए आप त्वचा पर इसे मलें।Image Source-Getty
गेंदा फूल

गेंदे का फूल बहुत ही आम फूल है और यह हर घर में पाया जाता है। इसकी गंध बहुत तेज होती है इसलिये यह मच्‍छरों को दूर भगाने में सहायक होती है। गेंदे का पौधा न सिर्फ अपने बगीचे में रखें बल्कि बालकनी में भी इन्हें लगाएं जिससे शाम के समय मच्छर घर में न घुसें।Image Source-Getty
तुलसी और लेमन बॉम

हर हिंदू घर में तुलसी का पौधा जरुर होता है। इसकी तेज खुशबू मच्‍छरो को परेशान कर देती है और वे भाग जाते हैं। लेमन बॉम दिखने में पुदीने के पौधे की तरह लगता है लेकिन इसमें नींबू की महक आती है। इस पौधे को घर में रखें या बाहर लगाएं, आपको पूरा फायदा होगा।Image Source-Getty
पुदीना

पुदीने का तेल या मिंट एक्सट्रैक्ट किसी भी अन्य कीटनाशक जितना प्रभावी पाया गया है। आप कई तरीकों में पुदीने के पत्तों और एसेंस का उपयोग कर सकते हैं। आप अपने शरीर पर इसका तेल लगा सकते हैं या अपने कमरे की खिड़की के बाहर पौधा रख सकते हैं, या एक वेपराइज़र में डालके कमरे में पुदीने की सुगंध भर सकते हैं जिससे मच्छर भाग जाएंगे।Image Source-Getty