ना करें ये ट्रैवलिंग मिस्टेक

घूमने जाने की तैयारी हो रही हो तो कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें। ये सावधानियां आपके सफर को और सुहाना बना देंगी। सफर के दौरान परेशानियों से बचने के लिए आपको अपनी एक चेक लिस्ट तैयार करनी चाहिए। इस चेकलिस्ट में आप सफर के दौरान साथ ले जाने वाले सभी सामानों को लिख लें। आप चाहें तो अपनी प्लानिंग भी इसमें लिख लें इससे आपको पता रहेगा। कब-कहां किस सामान की जरूरत होगी।Image Source-Getty
जरूरत से ज्यादा पैकिंग

जरूरत से ज्यादा सामान बैग में न रखें।ऐसे कपड़े चुनें जिनमें सिकुड़न न पड़े। यानी रिंकल फ्री कपड़ों को प्राथमिकता दें।अपनी टी शर्ट या अंत:वस्त्रों को रोल करके बैग में रखें ताकि वे कम जगह में सेट हो जाएं और आसानी से निकाले जा सकें। अपनी यात्रा के लिए सही आकार का लगेज चुनें। एयरलाइन लगेज नियमों को अच्छे से पढ़ लें, ताकि आप अपने जरूरी सामान को पहले पैक करें। जाते वक्त कम से कम लगेज रखें और वहां जाकर शॉपिंग करें।Image Source-Getty
समय से पासपोर्ट बनवा लें

देश के बाहर घूमने जाने का प्लान है और पासपोर्ट ही ना बन पायें टाइम से तो दिक्कत हो सकती है। इसलिए अपने पासपोर्ट को घूमने जाने से ठीक पहले बनवाने की गलती ना करें। ये आपके प्लान को खराब कर सकता है। अगर आपके पास पासपोर्ट पहले से है तो पासपोर्ट, वीजा को स्कैन करके अपनी ई-मेल आईडी पर मेल कर दें। इसकी दो फोटोकॉपीज भी अपने साथ रखिए। ओरिजनल दस्तावेज गुम जाने की स्थिति में ये आपके काम आएंगे। Image Source-Getty
बनायें रखें कनेक्शन

कनेक्ट रहिये चाहे आपकी आधिकारिक ट्रिप हो या फिर फैमली गेट टूगेदर आप अपने लोगों से कनेक्ट अवश्य रहिये। आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि आपने सामान में लैपटॉप, टैबलेट, फ़ोन और कैमरा रखा हो। साथ ही आप इन सभी चीजों के चार्जर को साथ रखना भी न भूलें हों। बेहतर है कि इन सभी चीजों को आपने अपनी चेक लिस्ट में अंकित किया हो।Image Source-Getty
ट्रैवल वॉलेट भी है जरूरी

अपने साथ ट्रैवल वॉलेट जरूर रखें। इसमें आप कैश व दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स रख सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स जैसे पासपोर्ट, वीजा, टिकट, हैल्थ इंश्योरेंस कार्ड, डेबिट काड्र्स व क्रेडिट काड्र्स अलग-अलग पॉकेट में रखें। ट्रैवल वॉलेट में आप अंडरकवर वॉलेट्स भी रख सकते हैं। इसमें आपके कैश व डेबिट काड्र्स सेफ रहेंगे। किसी भी ट्रिप पर जाते समय फस्र्ट एड बाक्स ध्यान से रख लें।Image Source-Getty