ब्राइट लिपस्टिक लगाएं

परफेक्ट सेल्फी के लिए जरूरी है कि आप ब्राइट यानि कि गहरे रंग की लिपस्टिक लगाएं। ब्राइट कलर में आपके दांत पीले नहीं दिखते हैं। सेल्फी में रेड, डार्क पिंक और औरेंज कलर लगाने से चेहरा उभर कर आता है।
ज्यादा मेकअप ना करें

अगर आप ये समझते हैं कि अच्छी सेल्फी सिर्फ डार्क मेकअप से आती है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बल्कि परफेक्ट सेल्फी के लिए आपको ज्यादा मेकअप करने की जरूरत नहीं होती है। लाइनर, मस्कारा, ब्लशर और टिंटेड माॅश्चराइजर आपकी परफेक्ट सेल्फी के लिए काफी है।
आईब्रोज रखें मोटी

अगर आप किसी भी एक्ट्रेसिस की कोई फोटो ध्यान से देखेंगे तो उसमें उनकी आईब्रोज मोटी और अच्छी शेप में होती है। इसलिए सेल्फी लेने से पहले आईब्रोज पेंसिल का इस्तेमाल करना ना भूलें।
फाउंडेशन का यूज करें

सेल्फी के लिए साफ और गोरा चेहरा बहुत जरूरी है। अगर आपको सेल्फी में थका हुआ और बेजान नहीं लगना है तो अपने चेहरे पर हल्का सा फाउंडेशन लगाएं। इससे आपका चेहरा नाजुक और मुलायम लगेगा।
चेहरा साफ करें

चेहरे पर जमी किसी तरह की धूल या गंदगी आपकी सेल्फी खराब कर सकती है। इसलिए सेल्फी लेने से पहले टीश्यू पेपर से या फेशवॉश से अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करना ना भूलें।
हैवी पलके

सेल्फी में आंखों का बहुत बड़ा रोल होता है। इसके लिए आपको अपनी आंखों को हैवी और हाईलाइट रखना पड़ता है। अच्छी सेल्फी के लिए अपनी पलके घनी रखें। इसके लिए आप आर्टिफिशल आई लेशेज का इस्तेमाल कर सकती हैं।