इन 7 फूड को खाने के बाद भी नहीं मिटती भूख, बढ़ता है मोटापा

क्‍या आपको खाने के तुरंत बाद ही फिर से भूख लगती है? अगर भोजन करने के आधे या एक घंटे के बाद फिर से पेट खाली लगने लगे तो समझ जाइये कि आपने सही चीज़ नहीं खाई है, ऐसे आहार के बारे में जानें जिनको खाने से नहीं मिटती भूख।

Atul Modi
Written by:Atul ModiPublished at: Jan 09, 2018

खाना खाने के बाद भूख

खाना खाने के बाद भूख
1/8

भूख लगने की प्रक्रिया आपके पेट, आंत, दिमाग, पाचन ग्रंथि और रक्‍तप्रवाह से जुड़ी हुई है। अगर आपका खाया गया आहार आपके दिमाग को पेट भरने का संकेत नहीं पहुंचा रहा है, तो वह आहार आपके लिये अच्‍छा नहीं है। यहां पर कुछ ऐसे आहार और पेय पदार्थों की बात की जा रही है जो आप के पेट भरने के बाद भी आपको भूख लगने का एहसास पैदा कराते हैं। और ऐसे भी आहार हैं जिनका सेवन करने के कुछ समय बाद ही भूख दोबारा लग जाती है।Image Source - Getty Images

पिज्‍जा

पिज्‍जा
2/8

आप कभी भी पिज्‍जा का केवल एक स्‍लाइस भर नहीं खा सकते क्‍योंकि आपका पिज्‍जा मैदे, हाइड्रोजिनेटिड तेल, प्रोसेस्‍ड चीज़ और प्रिजर्वेटिव से तैयार किया जाता है। यह भी मिल कर ब्‍लड शुगर लेवल को बढ़ाते हैं, हार्मोन का उत्पादन, और भूख खतम होने का सिगनल दिमाग तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। बेहतर है कि आप घर पर ही गेहूं के आटे से पिज्‍जा तैयार करें।Image Source - Getty Images

फास्‍ट फूड

फास्‍ट फूड
3/8

फास्‍ट फूड बनाने के लिये कई ऐसी सामग्रियों जैसे, ट्रांस फैट का प्रयोग किया जाता है जो पेट को तुरंत ही भर देते हैं और बाद में भूंख लगने का एहसास पैदा करते हैं। फास्‍ट फूड में ढेर सारा नमक भी मिला होता है जिससे बहुत ज्‍यादा प्‍यास लगती है।Image Source - Getty Images

जूस

जूस
4/8

जूस एक हेल्‍दी ड्रिंक माना जाता है मगर यह शक्‍कर से भरा होता है। इसमें बिल्‍कुल भी पल्‍प या फिर फाइबर नहीं होता, जिससे हमें इसे पीने के बाद भूख लगती है। इसमें मिली शक्‍कर आपके शुगर लेवल को बढ़ा देती है और झट से डाउन कर देती है, जिस कारणवश हमें भूख लगती है। जूस की जगह पर आपको स्‍मूदी पीनी चाहिये।Image Source - Getty Images

शराब

शराब
5/8

शराब पीते वक्‍त लोग उसमें इतना मदहोश हो जाते हैं कि वह खाने के बारे में भूल ही जाते हैं। शराब हमारी स्‍वाद ग्रंथी को भी उत्‍तेजित कर देती है, जिससे हमें ज्‍यादा जंक फूड खाने की भूख लगने लगती है। इसी कारण से हमें शराब पीने के कुछ ही देर बाद भूख लगने लगती है।Image Source - Getty Images

ब्रेड

ब्रेड
6/8

हमें भूख लगने पर तुरंत ही ब्रेड का नाम याद आ जाता है। लेकिन सफेद ब्रेड जो कि मैदे से बनी होती है, उसमें कार्बोहाइड्रेट और वसा की मात्रा ज्‍यादा होती है, जिससे पेट तुरंत ही खाली हो जाता है।Image Source - Getty Images

चाइनीज़ फूड

चाइनीज़ फूड
7/8

चाइनीज़ फूड मोनोसोडियम ग्‍लूटामेट एमएसजी डाल कर बनाया जाता है, जिससे इसका स्‍वाद निखरता है। यह रसायन आपकी भूख को भी बढ़ाने का काम करता है। चाइनीज़ फूड खाने के तुरंत ही एक घंटे के बाद भूख लग जाती है क्‍योंकि इसमें एमएसजी होता है, वहीं दूसरे भोजन में इसका प्रयोग नहीं होता इसलिये पेट लंबे समय तक भरा महससू होता है।Image Source - Getty Images

चावल

चावल
8/8

चावल खाने के कुछ देर बाद भूख इसलिए भी महसूस होती है, क्योंकि यह आंतों पर बहुत अधिक दबाव नहीं डालता। यदि आप इसे ज्यादा पौष्टिक बनाना चाहती हैं, तो चावल का सेवन उच्च फाइबर व उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों के साथ करें।Image Source - Getty Images

Disclaimer