दिवाली की तैयारी

दिवाली हम हिंदुओं का सबसे मीठा और पटाखेदार त्योहार है जिसमें खाने के लिए बहुत सी मिठाइयां और मस्ती करने के लिए बहुत से पटाखे फोड़ने के विकल्प होते हैं। दिवाली की सबसे अच्छी बात होती है कि इसमें बाजार से भी बहुत सारी मिठाइयां आती हैं और घर में भी बहुत सारी मिठाइयां बनती हैं, जिसमें दिवाली के बाद भी कई दिनों तक घर में खाने के लिए बहुत कुछ होता है। ... और फिर इन्हीं दिनों में हम पूरे साल का एक बार में पूरा वजन बढ़ा लेते हैं। आपने भी नोटिस किया होगा कि त्यौहारों के बीच में हमारा वजन बढ़ने लगता है। ऐसा इन मिठाइयों के कारण ही होता है। तो इस दिवाली वजन ना बढ़े इसके लिए इन टिप्स को आजमाएं।
पहले से ही डायटिंग

त्यौहारों की तैयारी शुरू करने के साथ ही आप डायटिंग करना भी शुरू कर दीजिए और त्यौहारों के एक हफ्ते पहले से ही कैलोरी बर्न करना शुरू कर दीजिए। जिससे कि त्यौहार के दिन और उसके बाद के दिनों में भी आप बेफिक्र होकर सारी मिठाइयां खा सकें और आपका वजन भी ना बढ़ें।
घर पर बनाएं मिठाइयां

कैलोरी से बचने के लिए बाजार की मिठाइयों को पूरी तरह से ना कह दें। घर पर ही मिठाई बनाएं और मिठाई बनाने के लिए शुगर फ्री चीजों का इस्तेमाल करें। शुगर फ्री मिठाई खाने से कैलोरी भी नहीं बढ़ती और आप त्यौहार में मिठाई का भी पूरा आनंद ले पाते हैं।
हेल्दी खाएं

इन दिनों ऑफिस में भी फेस्टिव पार्टी और मिठाइयों का बॉक्स मिलता है। पार्टी में आप अपने खाने का ध्यान रख एक्स्ट्रा कैलोरी लेने से बच सकते हैं और ऑफिस से मिले मिठाइयों के बॉक्स को मेहमानों को देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा खाने का ध्यान रखें और एक-दो मिठाइयां ही खाएं। बाकी फेस्टिव सीजन में बनी अन्य हैल्दी डिशेज ले सकते हैं।
पानी पिएं

त्यौहारों में लोग खाने के चक्कर में पानी पीना भूल जाते हैं। लेकिन आप ऐसा ना करें। पानी भरपूर मात्रा में पिएं। पूजा करने के बाद खाना खाने से पहले खूब सारा पानी पी लें। जिससे पेट पहले से ही भर जाए और आपको कब्ज या अपच की भी शिकायत ना हो।
थोड़ा-थोड़ा खाएं

दिवाली में पूजा करके ही खाना खाया जाता है। पूजा के बाद लोग एक साथ ही पूरा खाना खा लेते हैं। जबकि इस खाने में मिठाइयों की मात्रा ज्यादा होती है जिससे विटामिन्स और पोषक-तत्वों के बजाय केवल कैलोरी ही शरीर को प्राप्त होती है। ऐसे में एक साथ ज्यादा मात्रा में कैलोरी लेने से वजन तो बढ़ेगी ही। इस स्थिति में थोड़ा-थोड़ा करके मिठाइयां खाएं।