मेनिक्योर हो गया है खराब तो इन 5 टिप्‍स से दोबारा पाएं हाथ की खूबसूरती

कई बार घर में मेनिक्योर करने से वो खराब हो जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि उसे पूरा खराब करने की बजाए आसान तरीके अपनाकर ठीक कर लें। आप इसके लिए एक्स्ट्रा कोट पॉलिश लगाना, बफर करना आदि तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Atul Modi
Written by:Atul ModiPublished at: Mar 09, 2018

आसान तरीकों से खराब मेनिक्योर को करें फिक्स

आसान तरीकों से खराब मेनिक्योर को करें फिक्स
1/8

मेनिक्‍योर केवल नाखूनों पर आकर्षक डिजाइन बनाने के लिये ही नहीं होता बल्कि उसको करवा कर आप अपने हाथों और नाखूनों को स्वस्थ भी रख सकते हैं। इससे नाखून साफ और चमकदार बनते हैं। मेनिक्योर ब्यूटी पार्लर के साथ-साथ घर पर भी किया जाता है। घर पर किए गए मेनिक्योर यूं तो काफी अच्छे होते हैं लेकिन कभी-कभी विशेषज्ञता न होने या लापरवाही से इनमें दिक्कत आ जाती हैं। कभी धब्बा पड़ जाना या फिर कभी गलती से मिट जाना। ऐसी स्थिति में स्क्रैच करने से बेहतर है कि आप कुछ ऐसे उपाय अपनाएं कि आपका मेनिक्योर बेकार न जाए। आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में।

चिप्ड पॉलिश

चिप्ड पॉलिश
2/8

अगर मेनिक्योर के कुछ दिनों बाद आपको लगता है कि कुछ नाखूनों की टिप से नेलपॉलिश हट गई है तो वाइट नेल बफर लें और चिप्ड एरिया को स्मूद आउट कर लें। फिर रिज फिलिंग बेस कोट, नेल पॉलिश का एक कोट और टोपकोट की पतली लेयर लगाएं। इससे आपका मेनिक्योर एक हफ्ते तक और चल जाएगा।  

नाखून का टूटना

नाखून का टूटना
3/8

टूटे हुए नाखून के लिए एक बैंड-एड बनाएं। क्रैक पर एक टी-बैग का छोटा कोना या पेपर टॉवल लगाएं और फिर ध्यान से नेल ग्लू की एक बूंद डालें। इससे आपका डेमेज नेल ठीक होने लगेगा। अगर आप टेक्चर के बारे में चिंतित हैं तो इसकी फिक्र न करें। आप सॉफ्ट बफर से इसे ठीक कर सकते हैं।

निशान पड़ने पर

निशान पड़ने पर
4/8

अगर आपने देर रात नेल-पॉलिश लगाई हो, और फिर जब आप सोकर जागो तो उस पर आपकी बेड-शीट के निशान आ जाएं तो इसका भी इलाज है। टॉप पर एक रिज फिलर लगाएं, फिर नेल पॉलिश का एक और कोट और आखिर में एक पतला कोट। निशान दिखाई नहीं देगा।

त्वचा पर नेल पॉलिश लगना

त्वचा पर नेल पॉलिश लगना
5/8

नाखून के आसपास की त्वचा पर अक्सर नेल पॉलिश लगी रह जाती है। इसके लिए एक परत आई-लाईनर ब्रश को नेल पॉलिश रिमूवर में डुबोएं और फिर ध्यान से उस अतिरिक्त पॉलिश को साफ करें। ध्यान रखें कि ब्रश नाखून पर न लगे, वरना आपकी नेल पॉलिश खराब हो सकती है। इसे भी पढ़ें: गर्दन पर जमीं मैल को सिर्फ 20 मिनट में दूर करता है ये उपाए

स्मज फिक्स करना

स्मज फिक्स करना
6/8

अगर आपकी नेल पॉलिश स्मज हो गई है तो इसको ठीक करने का एक आसान तरीका है। अगर कलर अभी भी गीला है और स्मज ठीक करना है तो एक बूंद रिमूवर पर अपनी फिंगरटिप लगाएं। फिर स्मज एरिया को आराम से छुएं और साफ करें। इसके लिए आप ऑरेंज वुड स्टिक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: अंडे के छिलके में छिपा है खूबसूरत त्वचा का राज

ज्यादा लेयर होने पर

ज्यादा लेयर होने पर
7/8

अगर आपने गलती से नेल पॉलिश की ज्यादा लेयर लगा ली है, और वो देखने में अच्छी नहीं लग रही, तो आप इसके लिए भी कुछ कर सकते हैं। ऐसीटोन में एक छोटा ब्रश डुबोएं और उससे अनचाही लेयर साफ करें। ये काम तुरंत करें। कोशिश करें कि बहुत अधिक दबाव न डालें, ताकि आपकी केवल टॉप लेयर ही हटे।

घर पर मेनिक्योर करते हुए बरतें ये सावधानियां

घर पर मेनिक्योर करते हुए बरतें ये सावधानियां
8/8

नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाने के पहले उन्हें क्लींजर या नेल पॉलिश रिमूवर से साफ करें जिससे उनपर किसी भी प्रकार का ऑयल या क्रीम न लगा रह जाए और नेल पॉलिश अच्छे से चढ़े। नेल पॉलिश लगाते वक्त अंगूठे और मध्यमा उंगली से ब्रश पकड़ें और बाकी उंगलियों से कैप का टॉप पकड़ें। कोशिश करें की नेल पेंट पतली लेयर में लगाएं और एक कोट सूखने के कुछ समय बाद ही दूसरा कोट लगाना शुरू करें। मेनिक्योर जल्द सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करें और फिर मॉशच्युराइजर लगा लें जिससे नमी बरकरार रहे।

Disclaimer