इन जगहों पर न करें डेट

जब बात डेटिंग की हो तो सबसे अहम सवाल होता है कि आखिर मिला कहां जाए। मुलाकात के लिए सही जगह का चुनाव करना बेहद अहम होता है। आपकी डेट कैसी रहने वाली है यह काफी हद तक आपकी डेटिंग के लिये चुनी जगह पर ही निर्भर करता है। आज हम कुछ ऐसी डगहों की बात करने जा रहे हैं, जहां आपको डेट पर जाने से बचना चाहिये। Images source : © Getty Images
सूनसान जगह

पहली डेट के लिये बेहतर होगा कि आप पब्लिक प्लेस मुलाकात करें। किसी भी हालत किसी होटल रूम या गेस्ट हाउस न जाएं। साथ ही उन्हें पहले ही बता दें कि आपको समय पर घर पहुंचना है, इसलिए आप बहुत देर भी नहीं कर सकती हैं।Images source : © Getty Images
किसी हॉंन्टिड प्लेस पर

कई बार लोग एडवेंचर डेट और सरप्राइज़ करने के चलते पहली डेट के लिये किसी हॉंन्टिड प्लेस का चुनाव करते हैं। लेकिन इस तरह की जगहें आपकी डेट के लिये बिल्कुल अच्छी नहीं हैं। इन जगहों पर न तो आप एक-दूसरे से ठीक से बात कर पाते हैं और न ही डेट जैसा कुछ बचता है। Images source : © Getty Images
परिवार के साथ

पहली डेट के लिये कभी भी फैमली डिनर के लिये न जाएं। पहली डेट एक-दूसरे को ठीक से समढने के लिये होती है तो बेहतर होगा कि आप परिवार से साथ मिलने से बचें। Images source : © Getty Images
एडवेंचर पार्क

पहली डेट के लिये लिये एडवेंचर पार्क जैसी जगहों पर जाने से बचें। पहली डेट पर आप दोनों एक एक दूसरे से काफी मअनजान होते हैं। तो किसी रोलरकोस्टर राइड पर डर की वजह से एक-दूसरे से शर्मिंदा होने से अच्छा है कि किसी बेहतर जगह का चुनाव करें। Images source : © Getty Images
किसी सी ग्रेड मूवी पर

पहली डेट के लिये लिये किसी सी ग्रेड मूवी को देखने कभी न जाएं। क्योंकि आप एक दूसरे को बेहतर ढ़ग से नहीं जानते हैं, और इस तरह पहली डेट पर ये मूवी आपके व्यक्तित्व की एक खराब छवी छोड़ती है। Images source : © Getty Images
दोस्तों के घर पर

पहली डेट के लिये किसी भी दोस्त आदि के घर न जाएं। क्योंकि आपका डेट आपके दोस्तों के साथ उतना सहज नहीं है, ये जगह आपकी डेट को बिगाड सकती है। Images source : © Getty Images
धर्मिक जगहों पर

धर्मिक जगहें यूं तो मानसिक शांती के लिये कमाल की होती हैं, लेकिन आपकी पहली डेट के लिये ये डगह बिल्कुल ठीक नहीं है। बेहतर होगा इसकी बजाए आप किसी अच्छे से रेस्तरां में जाएं। Images source : © Getty Images