संकेत कि कोई पुरूष शादी के लिए कब तैयार है और कब नहीं
पुरुषों और महिलाओं में शादी को लेकर सोचने के तरीके में थोड़ा फर्क होता है। तो आप कैसे जान पाएंगी की कोई पुरुष शादी के लिए कब तैयार है और कब नहीं?

अपनी शादी का सपना तो हर इंसान देखता है। ये दिन किसी की जिंदगी का सबसे खास दिन भी होता है। लेकिन यदि पुरुषों और महिलाओं में शादी को लेकर सोचने के तरीके में थोड़ा फर्क होता है। तो आप कैसे जान पाएंगी की कोई पुरुष शादी के लिए कब तैयार है और कब नहीं? कोई पुरुष जब शादी के लिए तैयार होता है या नहीं होता है, तो दोनों ही स्थिति में वह कुछ संकेत देता है। तो चलिये जानें क्या होते हैं वे संकेत।

शादी करने के लिए उनकी अनिच्छा केवल आपके में ही नहीं हो सकती। यदि वह अपने करियर और भविष्य में किये जाने वाले कामों को लेकर ही संशय में है तो, संभवतः वह दिशा हीन है। तो ऐसे में वह शादी के बारे में भला कैसे निर्णय ले पाएगा।

यदि वह हमेशा ही अपने भविष्य के बारे में बात करता है, आपके बारे में बात ही नहीं करता तो संभवतः वह पुरुष अभी शादी के लिए तैयार नहीं है। वह आपके और शादी से ज्यादा अपने भविष्य और सफलता पाने के लिए चिंतित है।

नोक-झोंक और झगडे हर रिश्ते में होते हैं, लेकिन रिश्ते बनाए रखने के लिए मेंटिनेंस की आवश्यकता होती है। लेकिन यदि कोई पुरुष झगड़े के बीच में भी हंसे और कभी भी स्थिति को संभालने की कोशिश न करे तो समझ लीजिए वह गदंभीर नहीं है। तो यहां शादी की तो कोई बात ही नहीं आती।

यदि वह आप के साथ अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह की पार्टी में भाग लेना न चाहे, या कभी भी आपके परिवार का हाल-चाल न पूछे तो संभवतः वह आपके परिवार को ससुराल के रूप में नहीं देखता है।

एक पुरुष के द्वारा आपको स्वीकार करना मतलब आपसे जुड़ी चीजों को भी स्वीकार करना होता है। लेकिन यदि वह आपसे जुड़ी चीजों, जैसे आपके दोस्त व संबंधियों को नापसंद करता है तो संभवतः वह आपको भी पूरी तरह पसंद नहीं करता। यदि कोई पुरुष अपनी साथी से भविष्य के लक्ष्यों के बारे में बात नहीं करता है, तो इसका सीधा सा मतलब है कि उसे आपके साथ कोई भविष्य नहीं दिखता और वो इस बारे में सोचता भी नहीं है।

यदि कोई पुरुष सथी महिला से उसके जोइंट बैंक अकाउंट खुलवाने की बात करता है, तो इसका मतलब है कि उसे आपके साथ भविष्य नज़र आता है। और वह आपमें रुची ले रहा है। कोई भी पुरुष संबंधों में वित्तीय साझेदारी की बात तभी सोचता है जब वह उसके साथ अपना विष्य देख रहा होता है।

यदि आपका पुरुष साथी आपसे परिवार के बारे में वार्तालाप करता है, जैसे उसको कितने बच्चे चाहिए, वो अपने बच्चों का पाल-पोषण कैसे करना चाहती है, या वो कैसा घर बनाना चाहती है आदि, तो इसका अर्थ है कि वो आपके साथ शादी के लिए इच्छुक है।

जब कोई पुरुष केवल आपकी ही बात करता है और आपकी तुलना किसी और लड़की से नहीं करता है, तो इसका अर्थ है कि वह आपको बहुत चाहता है और आपके बारे में बहुत सोचता है। यह असकी पसंद का सीधा संकेत होता है।

यदि आपका पुरुष साथी आपको अपने सभी फैमली फंगशन्स में बुलाता है और अपने परिवार के साथ आपकी मुलाकात कराता है, तो इसका सीधा सा मतलब है कि वह आपको अपने जीवन साथी के रूप में देख रहा है।

यदि वह आपसे आपकी अंगूठी का आकार पूछाता है, या पूछचा है कि शादी को लेकर आपके क्या सपने हैं तो संभवतः वह आपकी शादी को लेकर इच्छाओं के बारे में जानना चाहता है, और आपमें एक जीवन साथी देखता है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।