पुराने गहनों को नया बनाते हैं ये 5 आसान घरेलू उपाय
अगर आप भी अपने गहनों की चमक को बढ़ाना चाहती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे आसानी से इन्हें साफ और चमकदार बना सकती है।

गहने महिलाओं की खूबसूरती होते है और गहनों की चमक उनकी खूबसूरती को दोगुना कर देती है। यानी गहनों से महिलाओं की सुंदरता में चार-चांद लग जाता है और उनकी चमक उनके रंग और त्वचा में ओर भी निखार लाती है। किसी की शादी हो या घर का कोई छोटा सा फंक्शन या फिर घर में छोटी सी पूजा, सभी में महिलाएं गहने पहनना बहुत पसंद करती है। जी हां गहने चाहे चांदी के हो या सोने के, महिलाओं को गहनों से कुछ खास ही लगाव होता है। कुछ महिलाएं तो इसे नियमित रूप से पहनना पसंद करती है। लेकिन नियमित रूप से गहनों का इस्तेमाल करने से वह गंदे दिखने लगते है। जिससे गहनों की चमक कम पड़ने लगती है। अगर आप भी अपने गहनों की चमक को बढ़ाना चाहती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे आसानी से इन्हें साफ कर चमकदार बना सकती है।

गहनों को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है, क्योंकि यह आपके गहनों से मैल आसानी से निकालने में मदद करता है। और इसके लिए आपको कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए एक कटोरी में थोड़े से टूथपेस्ट को मिलाकर पतला घोल तैयार कर लें। अब किसी भी मुलायम टूथब्रश से गहनों को हल्के हाथों से साफ करें। टूथपेस्ट लगाना न भूलें।

हल्के गर्म पानी में अमोनिया का पाउडर मिला लें। इस पानी में 1 मिनट के लिए गहने को भीगा दें। फिर ब्रश से अच्छे से साफ करें। ध्यान रखें कि आप जो भी गहने अमोनिया पाउडर से साफ कर रहे हैं, उसमें कोई मोती या रत्न का नहीं होना चाहिए। क्योंकि इससे रत्न खराब हो जाते हैं। हालांकि अमोनिया एक स्ट्रॉग क्लीनर है, परंतु केमिकल तौर पर यह अत्यंत कठोर हो सकता है।

आपके गहनों को साफ करने का यह सबसे सस्ता, आसान और बहुत ही पुराना तरीका है। इसमें मौजूद कार्बोनेशन गहनों में जमा गंदगी और मैल को साफ करने का काम करती है। सोने के गहनों को साफ करने के लिए एक बाउल में हल्का गर्म पानी लेकर, इसमें डिशवाशिंग पाउडर मिला लें। अब अपने गहनों को थोड़ी देर के लिए इसमें डाल कर रख दें। कुछ देर के बाद टूथब्रश से इसे रगड़ कर साफ कर लें। फिर साफ पानी से धो लें।

पसीने के कारण अक्सर आपके चांदी के गहने काले हो गए है। तो इन्हें साफ करने में बेकिंग सोडा बहुत मददगार होता है। इसके इस्तेमाल से गहनों का कालापन दूर होता है। गहनों को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर बना पेस्ट गहनों पर रगडि़ये और साफ पानी से धो लीजिये। इसके अलावा नमक भी गहनों को साफ करने के लिए बहुत मददगार है। गर्म पानी में थोड़ा सा नमक लें। चांदी के गहने को डुबोकर रख दें। गहने को ब्रश से साफ करें। और फिर सूखे कपड़े से अच्छे से पोछ लें। यह चांदी की छुपी हुई चमक को दोगुना कर देगा।
Image Source : Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।