15 उपाय जो जीवन से विषाक्‍त पदार्थों को कर देंगे कम

शरीर में हवा, पानी और खाने में मौजूद प्रदूषण और अन्य प्रतिकूल तत्व के कारण टॉक्सिंस जमा हो जाते हैं, जो बीमारियां फैलाते हैं।

Nachiketa Sharma
Written by:Nachiketa SharmaPublished at: Mar 26, 2014

विषाक्‍त पदार्थ

विषाक्‍त पदार्थ
1/16

शरीर को फिट रखने और बीमारियों से बचाने के लिए जरूरी है शरीर के अंदर मौजूद टॉक्सिंस बाहर निकलते रहें। दरअसल हमारे शरीर में हवा, पानी और खाने में मौजूद प्रदूषण और अन्य प्रतिकूल तत्व के कारण टॉक्सिंस जमा हो जाते हैं, यह जहर की तरह हैं। जब ये विषाक्‍त पदार्थ हमारे लीवर में जमा हो जाते हैं तो ये त्वचा को बेजान कर देते हैं, नींद पूरी नहीं होने देते और हर हमेशा थकान का अनुभव होता है। इसलिए जरूरी है इनको शरीर से बाहर रखा जाये, इस क्रिया को डीटॉक्‍सीफिकेशन कहते हैं। आगे के स्‍लाइडशो में पढि़ये इन तरीकों के बारे में। image courtesy-gettyimages

डिब्‍बाबंद खाने से बचें

डिब्‍बाबंद खाने से बचें
2/16

डिब्‍बाबंद आहार आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से ठीक नहीं हैं, इसलिए इनको खाने से बचें। दरअसल डिब्‍बाबंद आहार में बीपीए (बिस्‍फेनॉल ए) पीओपी (पर्सिस्‍टेंट ऑगेनिक पोलूटेंट होता है, जो शरीर में विषाक्‍त पदार्थों के लिए जिम्‍मेदार है। इसलिए डिब्‍बाबंद आहार खाने से परहेज कीजिए चाहे वह आर्गेनिक फूड ही क्‍यों न हो। image courtesy-gettyimages

प्लास्टिक की पानी की बोतलों से बचें

प्लास्टिक की पानी की बोतलों से बचें
3/16

पानी पीना स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेमंद है और यह शरीर से विषाक्‍त पदार्थों को बाहर निकालता है। लेकिन प्‍लास्टिक की बोतलों से पानी पीने से बचें, इसमें बिस्‍फेनॉल होता है जो विषाक्‍त पदार्थों के लिए जिम्‍मेदार कारक है। image courtesy-gettyimages

मेकअप की सामग्री

मेकअप की सामग्री
4/16

सजना संवरना किसे नहीं भाता, इसके लिए लोग बाजार में मौजूद कई तरह के उत्‍पादों का प्रयोग करते हैं। लेकिन शायद आपको नहीं पता है कि बाजार में मौजूद मेकअप के सामान आपकी त्‍वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए जब भी मेकअप सामग्री का प्रयोग करें तो उसपर लिए निर्देशों को ध्‍यान से पढ़ें। यदि इसमें फ्थेलेट्स (phthalates) और ट्रिक्‍लोसन (Triclosan) हो तो उसे प्रयोग न करें। image courtesy-gettyimages

घर पर प्राकृतिक क्‍लीनर का प्रयोग करें

घर पर प्राकृतिक क्‍लीनर का प्रयोग करें
5/16

घर की सफाई जरूरी है लेकिन इसके लिए प्राकृतिक क्‍लीनर का प्रयोग करना ही अच्‍छा है। दरअसल सिंथेटिक युक्‍त केमिकल क्‍लीनर डायऑक्सिन का निर्माण करते हैं जो बीमारियों को फैलाता है। यह लीवर के लिए भी नुकसानदेह है और स्‍तन कैंसर का कारण भी बन सकता है। image courtesy-gettyimages

इनको न खायें

इनको न खायें
6/16

ऐसे आहार को खाने से बचें जिसमें अतिरिक्‍त वसा हो, यह आपके लीवर की कार्यशीलता में बाधक बन सकता है। इसलिए रेड मीट जैसे आहार खाने से परहेज करें। image courtesy-gettyimages

इसे खायें

इसे खायें
7/16

शरीर के विषाक्‍त पदार्थों को निकालने में आहार की बहुत महत्‍वपूर्ण भूमिका होती है। अंगूर, प्‍याज, लहसुन, धनिया, अजवायन, पत्‍तेदार सब्जियां, आदि के सेवन से शरीर से टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं। image courtesy-gettyimages

कैफीन का सेवन न करें

कैफीन का सेवन न करें
8/16

अधिक मात्रा में कैफीन का सेवन करने से बचें। दिन में 2 कप कॉफी या 4-5 कप चाय से अधिक न पियें। इसकी जगह ग्रीन टी और लेमन टी का सेवन अधिक मात्रा में करें। image courtesy-gettyimages

मादक पदार्थों का सेवन न करें

मादक पदार्थों का सेवन न करें
9/16

मादक पदार्थों के सेवन से बचें, ये लीवर को कमजोर बनाते हैं। मादक पदार्थों जैसे - तंबाकू, ड्रग्‍स आदि के सेवन से बचें। image courtesy-gettyimages

शराब और धूम्रपान

शराब और धूम्रपान
10/16

अधिक मात्रा में शराब और धूम्रपान आपको बीमार बनाता है। इसके कारण शरीर में विषाक्‍त पदार्थ भी जमा हो जाते हैं, इसलिए धूम्रपान और शराब से तौबा कर लें। image courtesy-gettyimages

Disclaimer