आफिस में ऐसे फैशन स्टेटमेंट

ऑफिस के लिए तैयार होना सबसे सिरदर्दी भरा काम होता है। ऑफिस में फैशन मे शालीनता बनाए रखना आसान नहीं होता है। ऑफिस में पहना जाने वाला कपड़ा कभी भी भड़काऊ नहीं होना चाहिए। ऐसे में महिलाओं को खुद को मेंटेन करने की जिम्मेरदारी और बढ़ जाती है। जानिए, कैसे आप ऑफिस में भी स्टाइलि‍श लग सकती हैं।Image Source-Getty
ट्रैडिशनल लुक

ऑफिस में आप ट्रैडिशनल लुक अपना सकती है। इसके लिए साड़ी सबसे बेहतर ऑप्शन है। प्‍लेन प्रिंट और सिंपल सी डिजाइन की साडियां, ऑफिस में पहनी जा सकती है। साड़ी जितनी सिंपल होगी, आप उतनी ही सेक्सी और ग्लैमरस दिखेंगी। जीओमेट्रिकल प्रिंट वाले कपड़ों जैसे, धारी और लाइन वाले आउटफिट में आप ज्यादा स्लिम दिखते हैं। साथ आज कल घुटनों से भी लंबी कुर्तियां फैशन में हैं। वे लड़कियां जिनकी हाइट थोड़ी कम है, उन्‍हें इसके साथ हाई हील्‍स पहननी चाहिये। लंबी कुर्तियां अगर थोड़ी डिजाइनर हो तो आपको हॉट लुक देगी।Image Source-Getty
वेस्टर्न वियर

ऑफिस में आप घुटनों तक की ड्रेस में भी आप स्मार्ट लग सकती हैं। आप चाहे तो घुटनों तक की स्कर्ट ले सकती हैं।चाहे तो घुटनों तक की कोई सिंपल ड्रेस भी खरीद सकती हैं या प्रिंटेड स्कर्ट के साथ कोई स्मार्ट सिल्की टॉप पहन सकती हैं। आप जींस या सूटेबल ट्राउजर के साथ सिल्की टॉप ले सकती हैं। चाहे तो प्लाजो या बैलबॉटम के साथ भी इस टॉप को पहन सकती हैं। इससे आप ट्रेंडी और स्टाइलि‍श दोनों ही लगेंगी। आपके पास वर्कसूट पहनने का भी अच्छट ऑप्शन है। ये पूरी तरह से फॉर्मल में आता है। लेकिन आपको इसके फैबरिक में कुछ प्रयोग करने पड़ेंगे। कलरफुल वर्कसूट के साथ कुछ हल्की एक्सेसरीज भी पहननी होगी।Image Source-Getty
बैग्स, शूज औऱ स्कार्फ

महिलाओं और उनका खूबसूरत बैगों के प्रति बढ़ता आकर्षण काफी पुराना है। औऱ ऑफिस एक ऐसी जगह है, जहां आपको स्टाइल के साथ-साथ शालीनता का भी ध्यान रखना पड़ता है। इसलिए हैंडबैग्स ऐसे होने चाहिए, जो आपकी जरूरत का हर सामान आसानी से कैरी कर सकें। एक परफेक्ट ऑफिस बैग आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी बनता है। फैशन स्टेटमेंट के लिए आप स्कार्फ ले सकते है। फुटवियर के लिए सबसे जरूरी है कि आरामदेह होना चाहिए।Image Source-Getty
मेकअप

यदि आपको बिजनैस मीटिंग के लिए जाना है, तो पॉलिश्ड लुक रखें। प्रोफैशनल लुक के लिए लिप ग्लॉस की अपेक्षा लाईट शेड की लिपस्टिक लगाएं। गालों पर हल्का ब्लशर लगाएं और आंखों को आकर्षक बनाने के लिए लाइट आई शैडो और मस्कारा अप्लाई करें। जब फीकी पडऩे लगे खूबसूरती खूबसूरती और ग्लोइंग स्किन आपके हैल्दी होने की निशानी होती है, यदि प्रदूषण या बदलते मौसम के कारण स्किन की चमक फीकी पडऩे लग गई हो, तो आवश्यकता है थोड़ी- सी अतिरिक्त देखभाल की, जिससे खोई खूबसूरती लौट सकती है।Image Source-Getty