गर्ल्स के लिये फैशन फिक्स

कॉलेज लाइफ फुल ऑन मस्ती वाली होती है। ऐसे में कई बार आपकी फेवरेट ड्रेस गंदी हो जाती है या डीओड्रेंट का दाग आपकी नई ब्रैंडेड टी-शर्ट को खराब कर देता है, और आपका दिल बहुत दुखता है। लेकिन अगर अब ऐसा हो तो दिल छोटा न करें, इसके लिये भी समाधान हैं। चलिये आज ऐसा ही कुछ बेहतरीन एक्सपर्ट टिप्स के बारे में जानते हैं जो ऐसे मौकों पर फैशन फिक्स का काम करते हैं।Images source : © Getty Images
टेलकम पाउडर की क्या बात!

कई बार डिनर या लंच खाते समय खाना कपड़ों पर गिर जाता है और कपड़ों पर तेल का दाग लग जाता है। लेकिन आप टेलकम पाउडर की मदद से इस दाग से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं। अगर आपके कपड़ों पर शुगर सीरप या अचार का दाग लगा है तो भी आप टेलकम पावडर की मदद से इसे दूर कर सकती हैं। बस करना कुछ यूं है कि, टेलकम पाउडर को दाग वाली जगह पर पूरी रात लगा कर छोड़ दें और बस सुबह दाग ऐसे गायब होगा कि आप पता भी नहीं लगा पाएंगी कि दाग था कहां। Images source : © Getty Images
वोडका करेगा नैप्थेलिन की महक दूर

जब कभी आप अपनी कोई पुरानी साड़ी, गाउन या ड्रेस अलमारी या बॉक्स से निकालती हैं तो इसमें से एक अजीब सी महक आती है। ये महक दरअसल उन नैप्थेलिन बॉल्स की होती है, जिसको आपने अपने कपड़ों को कीड़ों से बचाने के लिये रखा था। तो इस महक से छुटकारा पाने के लिए वोडका और पानी का मिक्सचर बनाएं। इसे आप ड्रेस के ऊपर छिड़कें और महक गायब हो जाएगी। मिक्सचर बनाने के लिये एक कप वोडका लेने पर उसका दोगुना पानी की मिलाएं। Images source : © Getty Images
परफेक्ट फिट पाने का तरीका

अगर आप परेशान रहती हैं कि लाख ढू़ंढने के बाद भी आपको परफेक्ट फिट वाले कपड़े नहीं मिलते तो लायक्रा गार्मेंट्स खरीदें। ऐसी शर्ट और टी-शर्ट खरीदें जिसमें 5 प्रतिशत लायक्रा और 95 प्रतिशत कॉटन हो। ऐसी जींस लें जिसमें कम से कम 2 प्रतिशत लायक्रा हो ताकि इसका परफेक्ट शेप बना रहे। Images source : © Getty Images
फोम से बनाएं ड्रेस को बेहतर

अगर आपकी ड्रेस और टी-शर्ट पर डीयोड्रेंट के सफेद दाग लग गए हैं तो इन्हें दूर करने का सबसे आसान उपाय है कि आप प्रोटेक्टिव फोम को अपनी ड्रेस पर हल्के हाथों से रगड़े (ठीक वैसे ही जैसे आप मेटल हैंगर्स पर लगे रस्ट को हटाने के लिए करती हैं)। इसके अलावा आप शेविंग फोम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। Images source : © Getty Images