कुछ मशहूर सेलेब्रिटी जिन्होंने स्किन कैंसर का डटकर किया सामना

स्किन कैंस से कई मशहूर हॉलिवुड हस्तियों नें भी मुकाबला किया है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ जाने-माने हॉलिवुड सेलेब्रिटीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने त्वचा के कैंसर का मुकाबला किया।

Rahul Sharma
Written by:Rahul SharmaPublished at: Jul 14, 2016

स्किन कैंसर से जूझने वाले हॉलिवुड सेलेब्रिटीज़

स्किन कैंसर से जूझने वाले हॉलिवुड सेलेब्रिटीज़
1/5

त्वचा की कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि को कैंसर कहा जाता है। कैंसर का एक प्रकार है त्वचा कैंसर जो कि शरीर के उस अंग की त्वचा में होता है जो लगातार सूर्य की किरणें के सीधे संपर्क में रहता है, जैसे चेहरे, होंठ, गर्दन, बांह, हाथ और पैर की त्वचा आदि पर। हालांकि कुछ मामलों में शरीर के उन अंगों की त्वचा में भी स्किन कैंसर हुआ है जहां सूरज की किरणें नहीं पड़ती हैं जैसे, हथेली, हाथ की उंगलियों के नाखून की त्वचा, पैर के अंगूठे की त्वचा और जननांग। त्वचा के रंग या त्वचा का आकार आदि असामान्य ढ़ंग से बदलने लगे तो यह स्किन कैंसर का लक्षण हो सकता है। इस कैंसर से कई मशहूर हॉलिवुड हस्तियों नें भी मुकाबला किया है। Images source : © Getty Images

ह्यूज जेकमैन (Hugh Jackman)

ह्यूज जेकमैन (Hugh Jackman)
2/5

आस्ट्रेलियन एक्टर ह्यूज जेकमैन ने 2014 में आई अपनी फिल्म एक्स-मेन के प्रीमियर के अलगे दिन लोगों को बताया कि उनका स्किन कैंसर का इलाज चल रहा है। उनका पहला त्वचा कैंसर नवंबर 2013 में हटा दिया गया था। मई 2015 को जैकमैन ने पीपल मैगज़ीन को बताया कि पिछले 18 महीने में उनके चार त्वचा कैंसर हटाए गए हैं और वे सभी बेसल सेल कार्सिनोमा थे। Images source : © Getty Images

डायने कीटन (Diane Keaton)

डायने कीटन (Diane Keaton)
3/5

 गोरी व दमकती त्वचा वाली डायने कीटन को पहली बार 21 साल की उम्र में बेसल सेल कार्सिनोमा त्वचा कैंसर होने का पता चला। और बाद में उनके चहरे पर हुए सैक्वमस सेल कार्सिनोमा को हटाया गया। हालांकि आज वे खुद कई कॉस्मेटिक ब्रांड का प्रमोशन करती हैं। Images source : © Getty Images

ईवान मक्ग्रेगोर (Ewan McGregor)

ईवान मक्ग्रेगोर (Ewan McGregor)
4/5

कुछ साल पहले ही ईवान की आंख के नीचे से एक कैंसरस मस्से को हटाया गया। मक्ग्रेगोर ने बीबीसी को बताया कि वे जानते थे कि उनकी त्वचा गोरी है और सूरज की रोशनी में ज्यादा रहने से उसे खतरा हो सकता है। इसलिए वे विशेषज्ञ के पास गए, जिन्होंने इस मस्से को निकालने की सलाह दी और वे सही थे।  Images source : © Getty Images

मिशेल मोनाघन (Michelle Monaghan)

मिशेल मोनाघन (Michelle Monaghan)
5/5

एक्ट्रेस मिशेल मोनाघन, जिन्होंने 2006 में आई फिल्म मिशन इंपोसिबल III में सह-कलाकार के रूप में कमाल का अभिनय भी किया था, ने 2011 में हेल्थ मैगज़ीन को बताया कि कुछ साल पहले उन्हें स्किन कैंसर था। उनकी जांग के पिछले हिस्से में मौजूद एक तिल कैंसरयुक्त था। इसलिए इस तरह की जगहों की जांच करते रहना चाहिए और कोई भी संदेह होने पर तुरंत डॉक्टर से जांच करानी चाहिए।  Images source : © Getty Images

Disclaimer