एथलीट्स जिन्होंने जीती अस्थमा से जंग

अस्थमा में सांस फूलने या सांस न आने के दौरे पड़ते हैं और और सांस लेने में काफी तकलीफ होती है। अस्थमा को पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता, लेकिन इस पर नियंत्रण जरूर पाया जा सकता है। अस्थमा पीड़ित व्यक्ति भी न सिर्फ खेलकूद में हिस्सा ले सकता है बल्कि उसमें महारथ भी हांसिल कर सकता है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ एलर्जी, अस्थमा एण्ड इम्यूनोलॉजी के अनुसार दमा 20 प्रतिशत से अधिक एथिलीट खिलाड़ियों को प्रभावित करता हैं। यही नहीं कई ऐसे प्रसिद्ध एथलीट हैं जिन्होंने अस्थमा से जंग लड़ी और इसे हराते हुए करियर में सफलता हांसिल की है। चलिये जानें इन प्रसिद्ध एथलीटों के बारे में - Images source : © Getty Images
एमी वेन डीकेन (Amy Van Dyken)

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट स्विमिंग चैंपियन एमी वेन डीकेन अपने कभी हार न मानने वाले एटिट्यूड के लिये जानी जाती हैं। एमी को बचपन में 5 साल की उम्र में ही अस्थमा होने की बात पता चल गयी थी। हेल्थीडे नामक पत्रिका को दिये इंटरव्यू में एमी ने कहा था कि वे बचपन से ही सभी चीजों से एलर्जिक थीं और आज भी हैं। उन्हें बताया कि वे तभी स्विमिंग कर सकती हैं जब डॉक्टर उन्हें इसकी अनुपती दे। Images source : © Getty Images
डेविड बेकहम (David Beckham)

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक डेविड बेकहम को भी अस्थमा है। अस्थमा होने के बावजूद डेविड ने कमाल की फिटनेस को मेंटेंन रखा और अपने खेल में कमाल की ख्याती भी पायी। Images source : © Getty Images
पॉल स्कोल्स (Paul Scholes)

अपनी अस्थमा की समस्या को मात देते हुए इस कमाल के मेनचेस्टर यूनाइटेड प्लेयर ने इंगलेंड का खूब नाम रौशन किया है। पॉल स्कोल्स ने खुद को अस्थमा होने की बात को अपनी किताब में भी लिखा। Images source : © Getty Images
जेरोम बेटिस (Jerome Bettis)

अमेरिका के पूर्व फुटबॉल प्लेयर जेरोम बेटिस ने अस्थमा होने के बावजूद अपने पूरे करियर कमाल की फुटबॉल खेली और सभी आलोचकों को चुप करा देश का नाम रौशन किया। Images source : © Getty Images