क्‍या करें अगर दिल आ जाए आपकी बेस्ट फ्रेंड पर

दोस्‍ती प्‍यार की पहली सीढ़ी है। यदि आपको भी अपनी बेस्‍ट फ्रेंड से प्‍यार हो गया है तो उसे जाहिर करने में देर मत कीजिए। इस स्‍लाइड शो में आपको हम आपको बतायेंगे कि कैसे अपने बेस्‍ट फ्रेंड से अपने दिल की बात करें।

Pooja Sinha
Written by:Pooja SinhaPublished at: Dec 19, 2013

बेस्ट फ्रेंड से प्‍यार

बेस्ट फ्रेंड से प्‍यार
1/10

दोस्‍ती प्‍यार की पहली सीढ़ी है। यदि आपको भी अपनी बेस्‍ट फ्रेंड से प्‍यार हो गया है तो उसे जाहिर करने में देर मत कीजिए। मुश्किल होता है ऐसा साथी मिलना जो आपका दोस्‍त भी हो। वह आपको अच्‍छे जानती और समझती है। लेकिन, अगर आप इस दुविधा में हैं कि कहीं आपका इजहार आपकी दोस्‍ती को न खत्‍म कर दे, तो आपका ऐसा सोचना लाजमी है। ऐसे में आपको जरा संभलकर कदम उठाने चाहिए। इस स्‍लाइड शो में आपको हम आपको बतायेंगे कि कैसे अपने बेस्‍ट फ्रेंड से अपने दिल की बात करें।

भावनाओं के बारे में जानें

भावनाओं के बारे में जानें
2/10

सबसे पहले अपने अच्‍छे दोस्‍त की भावनाओं के बारे में जानें। हो सकता है जब आप उसको यह बात बतायें तो वह हैरान हो जाए। अभी तक आप दोनों एक दूसरे के लिए सिर्फ दोस्‍त थे। इसलिए अचानक कुछ बोलने से पहले जरा विचार कर लें। और उसके किसी भी प्रकार के जवाब के लिए तैयार रहें।

अपनी क्षमताओं को समझें

अपनी क्षमताओं को समझें
3/10

एक समर्पित प्रेम संबंध दोस्‍ती से बहुत आगे बढ़ चुका होता है। वह रिश्‍ता कुछ और मांगता है। इसलिए कोई भी कदम उठाने से पहले खुद से यह सवाल करे कि आप वास्‍तव में उससे प्‍यार करते हैं। क्‍या आप इस रिश्‍ते को निभाने के लिए तैयार हैं।

आदतों को देखें

आदतों को देखें
4/10

क्‍या वह ऐसी बातें करती है जिससे आप इरिटेट होते है। और आप भी ऐसा ही कुछ करते है। तो आपका पुराना रिश्‍ता इन सब से प्रभावित हो सकता है। इसके लिए जरूरी है कि इन सब आदतों को दूर करें इससे पहले कि वह इन सब चीजों को नोटिस करें।

विश्वास की भावना रखें

विश्वास की भावना रखें
5/10

भरोसा किसी भी रिश्‍ते की बुनियाद होता है। अपने साथी पर भरोसा करें और खुद को भरोसे के काबिल बनायें। अपने साथी को यकीन दिलायें कि आप उसका हर अच्‍छे बुरे वक्‍त में साथ देंगे। अगर मन में किसी प्रकार की शंका है तो पहले उसे दूर कर लें।

आकर्षण को समझें

आकर्षण को समझें
6/10

क्‍या यह प्‍यार है यह महज आकर्षण। इस सवाल का जवाब तलाशे बिना आप किसी रिश्‍ते के प्रति गंभीर हो ही नहीं सकते। अगर आप महज शारीरिक आकर्षण के शिकार हैं, तो इस बात का बड़ा खतरा है कि आप अपनी दोस्‍ती को भी खराब कर सकते हैं।

आराम से, कोई जल्दी नहीं है

आराम से, कोई जल्दी नहीं है
7/10

अपने बेस्‍ट फ्रेंड को अपने प्‍यार के बारे में एकदम से सीधा ही न बोलें। इसके लिए आप कुछ शब्‍दों का सहारा ले सकते है जिससे उसे अच्‍छा लगेगा। जैसे तुम जानते हो कि हम लंबे समय से दोस्‍त है, मैं तुम्‍हारे बिना नहीं रह सकता।

ए‍क दूसरे के साथ समय बिताएं

ए‍क दूसरे के साथ समय बिताएं
8/10

एक दूसरे के साथ ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताएं। इसके लिए आप एक दूसरे के साथ मूवी और बीच पर जाएं, डांस करें या अकेले केंडल लाईट डिनर पर जाएं। आप देखेंगे कि जब वातावरण सही होगा तब नई भावनाएं उभरकर आएंगी।

एक दूसरे को गिफ्ट दें

एक दूसरे को गिफ्ट दें
9/10

दोस्‍त से अपने प्‍यार का इजहार करने के लिए आप गिफ्ट का सहारा भी लें सकते है। उसको कोई ऐसा गिफ्ट देते हुए प्‍यार का इजहार करें जो उसे पसंद हो। आपका तोहफा वो बात कह देगा जिसे कहने से आप हिचक रहे हैं।

रोमांटिक चीजों का इस्‍तेमाल

रोमांटिक चीजों का इस्‍तेमाल
10/10

जब आप दोस्‍ती में होते है तो अकसर आप सा‍थ-साथ ऐसी चीजे नहीं करते जो रोमांटिक हो। जब आपकी दोस्‍ती प्‍यार में बदल जाएं तो उन चीजों को अपने बीच में न लाएं जो आप हमेशा करते थे। बल्कि दूसरी रोमांटिक चीजों के लिए कोशिश करनी चाहिए।

Disclaimer