पुरुषों के लिए भी फायदेमंद है फेस स्क्रब
खूबसूरती और जवां दिखने की चाहत सिर्फ महिलाओं में ही नहीं बल्कि पुरूषों में भी देखी जाती है। ऐसे में सिर्फ महिलाएं को ही क्यों पुरूषों को भी फेस स्क्रब की जरूरत पड़ती है। आज हम आपके लिए पुरूषों के प्रयोग में आने वाले फेस स्क्रब के बारे में बताते है।

स्क्रब शेविंग करने में पुरूषों के लिए सहायक होती है। शेविंग करते रहने से पुरूषों के चेहरे की त्वचा कठोर हो जाती है। ऐसे में स्क्रब त्वचा से मृत त्वचा को हटाने का काम करता है। तो त्वचा की नमी और मुलायमता को बनाए रखता है। इसलिए शेव करने से पहले नींबू का रस या शेविंग जेल लगाएं। इससे शेव आसानी से बन जाती है और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि फोम का ज्यादा इस्तेमाल त्वचा को नुकसान पहुंचाता है। त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं और त्वचा संबंधित बीमारी भी नहीं होती है। एक विशेषज्ञ का कहना है कि अच्छी तरह से चेहरे की सफाई करना आवश्यक है।
Image Soure-Getty

फेस स्क्रब बढ़ती उम्र को छुपाने में भी मदद करता है। पुरूषों को भी आंखों के नीचे कालेपन की समस्या होती है। सप्ताह में दो बार फेस स्क्रब का प्रयोग करने से कालापन और महीन लाइन आदि की समस्या दूर हो जाती है। आधा कप दही में दो बडे चम्मच चावल व जौ का आटा मिला लें। इसे आप नहाने से पहले 10 मिनट लगा कर रखें। ये आपकी झु्र्रियों को भी दूर कर देगी।
Image Soure-Getty

मुंहासे की समस्या पुरूषों को भी होती है। ऐसे में केले और ओटमील का स्क्रब उनके लिए बेहतर रहता है। केले में शहद, सिरका और ओटमील को मिलाकर चेहरे पर लगा लें। इसके इस्तेमाल से त्वचा के बैक्टीरिया समाप्त होते हैं और वह खिल उठती है। वहीं ओटमील आपकी त्वचा का प्राकृतिक पीएच बैलेंस बनाये रखता है। धोने के बाद आपको खुद त्वचा में बदलाव महसूस होगा। ये ब्लैक हेड्स आदि भी निकाल देता है।
Image Soure-Getty

पुरूषों के लुक भले ही रफ एंड टफ रखना पंसद आता हो पर चेहरा दमकता हुआ ही चाहिए। ऐसे में सेब का पेस्ट आपके चेहरे पर ग्लो लाएगा। इसके लिए आप सेब को मसलकर उसमें टमाटर का रस और पपीता मिला लें। चेहरे पर लेप को बीस मिनट लगा रहने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें। ये आपके चेहरे के काले धब्बों आदि को भी दूर करने में मदद करता है।
Image Soure-Getty

जिन पुरूषों की तैलीय त्वचा है वो टोमाटो फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें। टमाटर का रस चेहरे के अतिरिक्त तेल को निकालता है तथा त्वचा के रोमछिद्रों में कसावट लाता है। ताजा टमाटर का रस निकालें। और रूई की मदद से चेहरे पर लगा ले। सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर ले। ये आपकी तैलीय त्वचा के लिए बेहतर काम करेगा।
Image Soure-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।