कारण कि उसने नहीं दिया आपके मैसेज का जवाब

अगर आप इस बात से परेशान है कि आखिर वह आपको क्‍यों जवाब नहीं दे रही। क्‍या वजह है इसकी। तो, जनाब घबराने की बात नहीं, हम आपको बताते हैं कि आखिर उसकी ओर से आपको क्‍यों कोई जवाब नहीं आ रहा।

Bharat Malhotra
Written by:Bharat MalhotraPublished at: May 19, 2014

मैसेज का जवाब न आना

मैसेज का जवाब न आना
1/9

आपने किसी लड़की को संदेश भेजा। एक घंटे से अधिक का वक्‍त बीत चुका है। और उसकी ओर से पलटकर कोई जवाब नहीं आया। आपका सब्र का बांध टूट रहा है, लेकिन वहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं। आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह आपको क्‍यों जवाब नहीं दे रही। क्‍या वजह है इसकी। तो, जनाब घबराने की बात नहीं, हम आपको बताते हैं कि आखिर उसकी ओर से आपको क्‍यों कोई जवाब नहीं आ रहा। image courtesy : getty images

आप बेसब्र हैं

आप बेसब्र हैं
2/9

बेसब्री इतनी भी अच्‍छी नहीं। जरा धीरज धरिये। आप चीजें बहुत जल्‍दी चाहते हैं। और धीरे-धीरे यह आपके लिए जरूरत बनने लगती है। दो मिनट नूडल्‍स की दुनिया में हम इतने बेसब्रे हो गए हैं कि हर चीज फटाफट चाहते हैं। जरा आराम कीजिए, फोन नीचे रखिये और थोड़ा इंतजार कीजिए। सब्र का फल मीठा होता है और इस बात का मत भूलिये। image courtesy : getty images

परेशान न करें

परेशान न करें
3/9

आपने किसी को संदेश भेजा और उसकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। तो पीछे ही मत पड़ जाइए। भूलकर भी उसे प्रश्‍नवाचक चिन्‍ह के साथ दोबारा संदेश न भेजें। न ही उदासी भरे चेहरे के साथ कोई संदेश भेजें। उन्‍हें आपका पहला संदेश मिल चुका है। यदि जवाब देना होगा वह उसी पद दे देगी। क्‍यों बेकार में किसी को परेशान करना। वह हर समय फोन के पास हो, ऐसा भी नहीं हो सकता। image courtesy : getty images

अरे तुम जिंदा हो

अरे तुम जिंदा हो
4/9

अगर आप सोचते हैं कि आपको फौरन प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है, और आप एक संदेश लिखकर भेजते हैं, 'अरे तुम जिंदा हो'। तो, भले ही आपको बुरा लगे, लेकिन जवाब यही आना चाहिए, 'नहीं मैं मर चुकी हूं।- जनाब शांति से काम लीजिए। अपनी भावनाओं को काबू रखें। image courtesy : getty images

कुछ काम हो सकता है

कुछ काम हो सकता है
5/9

उसकी जिंदगी में सिर्फ आप ही नहीं। आपके अलावा उसकी और भी जिंदगी है। हो सकता है कि वह किसी अन्‍य काम में व्‍यस्‍त हो। इस कारण उसने आपका संदेश न देखा हो। जब आप चाहें कोई व्‍यक्ति तभी आपके लिए समय निकाल ले, ऐसा जरूरी तो नहीं ना। image courtesy : getty images

अपनी जिंदगी है

अपनी जिंदगी है
6/9

दोस्‍त, नौकरी, शौक और बहुत कुछ। जिंदगी में कितने काम हैं करने के लिए। हर व्‍यक्ति उन कामों के बिजी होता है। आप क्‍या सोचते हैं कि आप खाली बैठे हैं, तो दूसरा भी खाली होगा कि आपने संदेश भेजा और वहां से फौरन जवाब आ गया। वह आपके संदेश के इंतजार में ही थोड़े न बैठी है। हुजूर सपनों की दुनिया से बाहर आइए और हकीकत का सामना कीजिए। image courtesy : getty images

आपने गतल फेस इमोशन का इस्‍तेमाल किया

आपने गतल फेस इमोशन का इस्‍तेमाल किया
7/9

आजकल संदेशों के साथ आप फेस इमोशन भी भेज सकते हैं। लेकिन, ये फेस इमोशन यदि सही न हों, तो संदेश की मूल भावना ही समाप्‍त हो जाती है। तो, इस बात का ध्‍यान रखें कि संदेश के साथ सही भावना का भी इजहार हो। गलत फेस इमोशन आपकी छवि को धूमिल कर सकते हैं। image courtesy : getty images

बैटरी खत्‍म हो गयी

बैटरी खत्‍म हो गयी
8/9

हर वक्‍त किसी के पास चार्जर नहीं होता। अब बात थोड़ी हैरानी भरी हो सकती है, लेकिन ऐसी परिस्थिति किसी के भी साथ आ सकती है। थोड़ा इंतजार कीजिए। यदि वह वाकई आपसे बात करने में दिलचस्‍पी रखती है, तो जरूर आपके संदेश का जवाब देगी। image courtesy : getty images

दिलचस्‍पी नहीं

दिलचस्‍पी नहीं
9/9

साफ और सीधी बात। यदि वह नियमित रूप से ऐसा करती है, तो यह इस बात का संकेत है कि वह आपसे बात करने को लेकर उत्‍सुक नहीं है। तो, बेकार में अपना टाइम खराब करना बंद कीजिए। और अपने लिए सही व्‍यक्ति चुनिये। image courtesy : getty images

Disclaimer