हमेशा के लिए हैं ये 4 कैजुअल लुक
फैशन की दुनिया में कुछ स्टाइल एवरग्रीन होते हैं। वक्त के साथ थोड़े बहुत बदलाव भले ही हो जाएं पर बदलते स्टाइल के बीच उनकी महत्ता कम रहती है, उन कैजुअल लुक के बारे में इस स्लाइडशो में पढ़ें।

यूं तो फैशन बदलता रहता है। पर कैजुअल लुक के कुछ स्लाइल और कपड़े हमेशा वैसे के वैसे ही बने रहते हैं। दोस्तों के साथ हैंगओवर पर जाने के लिए डेनिम शार्ट्स या जींस सभी की पहली पंसद होती है। अगर आप भी ट्रेंड्स को फॉलो करना पसंद करती हैं और फैशन के अनुसार चलना चाहती हैं तो इस स्टाइल को जरूर ट्राई करें।
Image Source-Getty

अपनी वॉर्डरोब में स्वेटशर्ट्स को जरूर शामिल करें। स्वेटशर्ट में आपको कई स्टाइलिश ऑप्शंस मिल जाएंगे। इस बार कुछ नया स्टाइल और ट्रेंड फॉलो करें। डिजिटल प्रिंट्स और पैटर्न ट्राई करें। स्पोर्टी लुक काफी ट्रेंड में है। यह लुक सर्दियों में आपकी फैशन स्पिरिट को भी बरकरार रखेगा।फैशन ट्रेंड बन चुका स्टोल ईज़ी टू कैरी है और साथ ही यह एथनिक, वेस्टर्न और फ्यूज़न ड्रेसिस के साथ बखूबी मैच हो जाता है, इसलिए सलवार सूट हो, साड़ी या जींस, सबके साथ आप इसे कैरी कर सकती हैं। सर्दी में भी कम बल्की लेयर्स ज्यादा अच्छी लगती हैं और स्टोल इसके लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
Image Source-Getty

वीकऐेंड पर दोस्तों के साथ क्यूट लेकिन स्मार्ट लुक को पाने के लिए डेनिम को फेमिनीन लुक वाली लेस या एम्ब्रॉयडिड डेनिम जैकेट के साथ वियर करें। इस लुक को आप गर्ली टॉप और स्नीकर से पूरा करें।डबल डेनिम के साथ कभी डेनिम शूज़, डेनिम हैट, डेनिम हैंडबैग या कोई और डेनिम एक्सेसरी कैरी न करें। यह आपके लुक को खराब कर देंगे।
Image Source-Getty

यूं तो ट्रैवल करते हुए ज्यादातर लोग डेनिम पहनना पसंद करते हैं। लॉन्ग जर्नी के लिए जींस सबसे अच्छा विकल्प नहीं है। लंबे सफर में तो कपड़े ऐसे होने चाहिए जिनमें आप अपनी बॉडी को आसानी से स्ट्रेच कर सकें। पहले ही आपके पास बैठने के लिए जगह कम होती है। लेगिंग्स, जेगिंग्स, हैरम्स और पलैजो बहुत अच्छे रहेंगे।
Image Source-Getty

कैजुअल ब्रंच पर जा रही हो या मूवी देखने, फंकी, ग्रैफिक, प्रिंटेड टीशर्ट के साथ डेनिम शॉर्ट्स एवरग्रीन होते है अगर टमी है तो थोड़ा लम्बा क्रॉप टॉप पहने। इसके लिए प्रिंट्स भी अच्छे रहेंगे। साथ में बढ़िया बेल्ट लगाएं और सैंडल्स या वेजेस पहने। मेकअप लाईट रखें। ब्लू एविएटर्स इस लुक को पूरा करेंगे। अगर आप का अंदाज है कूल और तड़कते-भड़कते कलर्स का यूज करना नहीं चाहती तो डेनिम शॉर्ट्स विद स्टड ट्राई करें।
Image Source-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।