कलरफुल लिप्स

अगर आप हमेशा फ्रेश और हेल्दी दिखना चाहते हैं तो लाइट कलर की लिपस्टिक अवॉयड करें। ये कलर आपको बीमार लुक देता है। इस बात से सतर्क रहें।
अवॉयड नेचुरल आईशैडो

अगर आप नैचुरल कलर के आईशैडो लगा रहे हैं तो मत ही लगाइए। क्योंकि लाइट या नैचुरल कलर के आईशैडो आपकी आखों को डाइमेंशन नहीं देते।
आइलाइनर का उपयोग करें

अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन सा आईशैडो लगाएं तो आईशैडो ना ही लगाएं। आईलाइनर लगाइए। अगर ब्लैक के अलावा कोई औऱ रंग लगाना चाहते हैं तो ब्राउन या ग्रे कलर की आईलाइनर लगाएं।
मस्करा जरूरी है

अगर आपकी त्वचा गोरी है तो आपको मस्करा जरूर लगाना चाहिए। इससे आंखे बड़ी और काली नजर आएंगी जो आपकी खूबसुरती में चार चांद लगा देंगी।
फाउंडेशन का चुनाव

फाउंडेशन लेने के दौरान हर किसी को काफी उलझनों का सामना करना पड़ता है। लड़कियां दुकानों पर हाथ में लगा कर फाउंडेशन चेक करती हैं जो कि बिल्कुल गलत है। हाथ और चेहरे की त्वचा में बहुत फर्क होता है। आगे से फाउंडेशन लेते समय चेहरे के साइड में या कान के बगल वाली त्वचा में फाउंडेशन के कलर की जांच करें।
ब्लश और ब्रांजर

गोरी त्वचा के लिए ब्लश और ब्रांजर दोस्त की तरह हैं जो सूरज की तेज किरणों से सुरक्षा करते हैं। उन जगहों पर ब्लश और ब्रांजर लगाएं जहां सूरज की किरणें सीधी पड़ती हैं। गाल, फॉरहेड, नाक, चिन और गले पर डायरेक्ट ब्लश और ब्रांजर का प्रयोग करें। चेतावनी- डार्क कलर के ब्रांजर का प्रयोग ना करें। ये आपके नैचुरल रंग से मैच नहीं करेंगे।