अनिद्रा की समस्या होने पर कभी न करें ये 8 काम
दिन भर की थकान के बाद हर व्यक्ति की यही इच्छा होती है कि उसे अच्छी और भरपूर नींद आए, लेकिन तब काफी तकलीफदेह स्थिति होती है, जब सोने की सारी कोशिशें बेकार होती नजर आती हैं और आप अनिद्रा की आगोश में चले जाते हैं।

क्यों नहीं आती है नींद
अनिद्रा को हल्के में नहीं लेना चाहिए। इससे कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। नींद की कमी से एकाग्रता में कमी, कई तरह के परेशानियां, पेट की गड़बड़ी, आंखों के नीचे काले घेरे, उल्टी, चिड़चिड़ापन आदि समस्या हो सकती हैं। इसलिए आप अच्छी और सुकून की नींद से समझौता बिल्कुल न करें, क्योंकि भरपूर नींद हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।
ImageCoutesy@Gettyimages

निर्धारित समय न होना
दरअसल, लोग सोने का समय फिक्स नहीं रखते। कभी 10 तो कभी 11, जब मन किया, सो गए। इसके अलावा, रात को प्रॉपर नींद न आने की वजह एक खास वजह दिन में लंबे समय तक सोना भी है। यह तय है कि अगर आप दिन में कई घंटे सो जाएंगे, तो रात को प्रॉपर नींद कतई नहीं आने वाली। अगर दिन में सोना ही है, तो 20 मिनट से अधिक न सोयें।
ImageCoutesy@Gettyimages

सोते समय टीवी देखना
सोते समय टीवी देखना अवॉइड करें, क्योंकि टीवी पर चल रहे प्रोग्राम्स का काफी असर आपकी नींद पर पड़ता है। टीवी पर कोई मनपसंद प्रोग्राम आ रहा है, तो सोना ही भूल गए, इससे बचें। बजाय इसके अगर आप सोने से पहले 15 से 20 मिनट बुक रीडिंग की आदत डाल लेंगे, तो आपको अच्छी नींद आएगी। स्टडीज के मुताबिक, सोने जाने से पहले टीवी पर कोई हॉरर प्रोग्राम या सैड प्रोग्राम देखने से भी नींद उड़ जाती है।
ImageCoutesy@Gettyimages

कैफीन भगाए नींद
अगर आप भी सोने से पहले एक कप कॉफी या चाय पीने के शौकीन हैं, तो अब इससे तौबा करें। दरअसल, कैफीन नींद को लाने की जगह भगा देती है। इसके अलावा, अगर आप रात को हैवी मील लेते हैं और वो भी ठीक सोने से पहले, तो तय है कि आप अपने लिए बिन बुलाई आफत ला रहे हैं। कोशिश करें कि रात में कैफीन का सेवन न करें।
ImageCoutesy@Gettyimages

हैवी वर्कआउट
हैवी वर्कआउट भी नींद न आने की वजह बनता है। डॉक्टर्स के मुताबिक, रोजाना आधा घंटे की एक्सरसाइज ही काफी है। इससे आपके मसल्स व जॉइंट्स का वर्कआउट होगा और आपको अच्छी नींद आएगी। सोने से पहले गर्म पानी से नहाएं। दरअसल, गरम पानी से स्नान के बाद टेंशन देने वाली मसल्स रिलैक्स होती हैं।
ImageCoutesy@Gettyimages

हेक्टिक शेड्यूल
कई बार अपने हेक्टिक शेड्यूल के चलते भी आपको प्रोपर नींद नहीं आ पाती। बार-बार ध्यान उन चीजों की तरफ जाता है, जिनको आप पूरा नहीं कर पाते हैं। स्लीप एक्सपर्ट्स के मुताबिक , सुबह उठकर टीवी और कंप्यूटर में बैठने के बजाय रीडिंग और मेडिटेशन करें। यह आप में एकाग्रता लाएगा। ऐसी स्थिति में बेडरूम का टेंपरेचर भी कूल होना जरूरी है।
ImageCoutesy@Gettyimages

शराब-सिगरेट की लत
अत्यधिक शराब और सिगरेट का नशा करने और नशा न मिलने की वजह से भी नींद नहीं आती है। अल्कोहल से आपके सोने का रुटीन डिस्टर्ब होता है। उसकी वजह से आपको उदासीनता होती है और आप चिड़चिड़ापन महसूस करते हैं। इसलिए आप रात में सोने से पहले दूध पिएं, जिससे अच्छी नींद आएगी।
ImageCoutesy@Gettyimages

अनुकूल वातावरण न मिलना
अगर आप सोने जा रहे हो और वातावरण आपके सोने के अनुकूल नहीं है तो आप को नींद नहीं आएगी। जैसे कि सोते समय घर में ज्यादा रोशनी होना, ट्यूब लाइट जलना और आसपास में आवाज होना या बेड आदि का ठीक नहीं होना भी नींद न आने की वजह है।
ImageCoutesy@Gettyimages

तनाव और चिंता
नींद न आने का मुख्य कारण किसी बात की चिंता भी हो सकती है। कई बार कई लोग अपने रिश्तों में आई खटास के कारण भी काफी स्ट्रैस लेते है और कई अपनी मैरिज लाइफ से परेशान होते है जिसके कारण वो सारा दिन टैंशन में रहते है ओर इसका सीधा असर व्यक्ति की सेहत पर पड़ता है। किसी भी बात की चिंता करने से व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार भी हो सकता है और डिप्रेशन अनिद्रा की एक बड़ी वजह है। इसलिए टैंशन को छोड़कर आराम से भरपूर नींद का लुत्फ उठाएं।
ImageCoutesy@Gettyimages
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।