न करें इन लक्षणों की अनदेखी

सामान्‍य लक्षण भी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं, इसलिए इनकी अनदेखी करना ठीक नहीं है। लेकिन लोग कैंसर के इन लक्षणों को सामान्‍य लक्षण समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। इसके कारण जब तक इसका निदान होता है समस्‍या गंभीर हो जाती है। यूनाइटेड किंगडम के कैंसर रिसर्च एवं चैरिटी संस्थान की मानें तो आधे से ज्यादा वयस्क ऐसे लक्षणों से गुजरते हैं जो कैंसर से संबंधित हो सकते हैं, लेकिन वे इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में समस्‍या गंभीर हो जाती है। इसलिए अगर आपके अंदर सामान्‍य लक्षण दिखाई दें तो इसे नजरअंदाज न करें। Image Source - Getty Images
पाचन में समस्या

हम रोज ऐसा कुछ न कुछ खाते हैं जिसके कारण खाना आसानी से पच नहीं पाता है और पेट की समस्‍या होती है। लेकिन अगर पाचन क्रिया की ये समस्‍या कई दिनों तक लगातार बनी रहे और खाना आसानी से न पचे तो इसे बिलकुल भी नजरअंदाज न करें। Image Source - Getty Images
गले में खिचखिच या कफ

भले ही यह समस्‍या बहुत ही सामान्‍य और छोटी लगे, लेकिन यह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी बन सकती है। यदि गले में खराश बनी रहती है और खांसने में खून भी आता है, तो ध्यान दें। खासकर यदि कफ ज्यादा दिन तक बना रहे तब विशेष रूप से ध्‍यान दीजिए। Image Source - Getty Images
यूरीन में ब्लड

हालांकि यूरीन में ब्‍लड आने की समस्‍या दूसरी बीमारियों से भी जुड़ा हो सकता है, लेकिन यह संक्रमण ब्‍लैडर या किडनी कैंसर से भी जुड़ा हो सकता है। इसे भी नजरअंदाज न करें। Image Source - Getty Images
दर्द बना रहना

हालांकि सभी प्रकार के दर्द कैंसर की निशानी नहीं होते हैं, लेकिन यदि दर्द बना रहे, तो इसे नजरअंदाज करना कैंसर बन सकता है। जैसे सिर में दर्द बने रहने का मतलब यह नहीं कि आपको ब्रेन कैंसर ही है, लेकिन यह ब्रेन कैंसर हो सकता है, और यदि पेट में दर्द हमेशा बना रहे तो यह अंडाशय का कैंसर हो सकता है। Image Source - Getty Images
तिल या मस्सा

तिल जैसा दिखने वाला हर निशान तिल नहीं होता। लेकिन यह कैंसर की शुरूआत हो सकता है। अगर यह आपकी त्‍वचा से कुछ दिनों में न हटे तो यह स्किन कैंसर की शुरूआत हो सकता है। Image Source - Getty Images
न भर रहे हो आपके घाव

सामान्‍यतया डायबिटीज की समस्‍या में घाव आसानी से नहीं भरते हैं। लेकिन अगर आपको डायबिटीज नहीं है और कोई घाव तीन हफ्ते के बाद भी नहीं भरता है तो डॉक्टर को दिखाना बेहद जरूरी है। Image Source - Getty Images
वजन कम होना

बिना किसी बात के वयस्कों का वजन आसानी से नहीं कम होता है। लेकिन यदि आप बिना किसी कोशिश के दुबले होते जा रहे हैं तो जरूर ध्यान देने की जरूरत है। यह कैंसर का संकेत हो सकता है। Image Source - Getty Images