8 अद्भुत फायदों से भरपूर है अनार के बीज
अनार में मौजूद बीजों को कुछ लोग खाने की बजाय बाहर निकालकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनार के बीज में भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है और यह विटामिन के और सी का भी बहुत अच्छा स्रोत है।

अनार के बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ है। ये विटामिन का बहुत अच्छा स्रोत है और इसमें विटामिन ए, सी और ई के साथ फोलिक एसिड भी होता है। साथ ही अनार एंटी-आक्सीडेंट, एंटी वायरल के गुण भी होते हैं। लेकिन अनार में मौजूद बीजों को कुछ लोग खाने की बजाय बाहर निकालकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनार के बीज में भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है जो वजन घटाने मे काफी फायदेमंद होते हैं। साथ ही अनार के बीज में कैंसर और ट्यूमर से लड़ने की शक्ति भी होती है। आइए जानें कि आखिर हमें अनार के बीज क्यों खाने चाहिए।
Image Source : seriouseats.com

बीमारी को रोकने के लिए, विटामिन सी आपके शरीर के लिए आवश्यक विटामिनों में से एक है। लेकिन माना जाता है कि खट्टे फलों में विटामिन सी अधिक मात्रा में पाया जाता है। और बहुत अधिक खट्टे फलों को नापसंद करने वाले लोगों के लिए अनार बहुत फायदेमंद होता है। एक अनार के अंदर दैनिक जरूरत के हिसाब से लगभग 40 प्रतिशत विटामिन सी होता है।
Image Source : Getty

अनार के बीज में मौजूद फिटोकेमिकल शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को विनियमित करने और अच्छे फैट की आपूर्ति में मदद करता है। जिससे दिल के रोकथाम में सहायता मिलने के साथ-साथ हाई बीपी, अथेरोस्क्लेरोसिस और अन्य कार्डियोवैस्कुलर रोगों की रोकथाम में सहायता मिलती है।
Image Source : Getty

डीएनए की क्षति कोशिका चक्र में रुकावट पैदा कर कैंसर के विकास को बढ़ावा देती है। लेकिन अनार के बीज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट में इस तरह के नुकसान के खिलाफ कोशिकाओं की रक्षा करने की क्षमता होती है। इस तरह से अनार के बीज ब्रेस्ट, कोलान, प्रोस्टेट ल्यूकेमिया और ट्यूमर को रोकने और इलाज में फायदेमंद होता है।
Image Source : Getty

अगर आप अपने बढ़ते वजन से परेशान है तो अनार के बीज के इस्तेमाल से आपकी यह समस्या दूर हो सकती है। अनार के बीज भी अन्य फाइबर युक्त आहार की तरह वजन घटाने में आपकी सहायता करते हैं। अनार के बीज में उपलब्ध फ्लेवोनॉयड्स कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। जिसके परिणास्वरूप बुरे वसा कोशिकाओं का संचय कम होता है और शरीर की अतिरिक्त चर्बी कम होती है।
Image Source : Getty

अनार के बीज में दो आवश्यक विटामिन के और सी का बहुत अच्छा स्रोत है। 100 ग्राम बीज में दैनिक जरूरत के हिसाब से लगभग 10.2 मिलीग्राम विटामिन सी होता है। और विटामिन के थोड़ा सा अधिक यानी 16 मिलीग्राम होता है। विटामिन सी प्रतिरक्षा प्रणाली, घाव को भरने, स्वस्थ मसूड़ों और कोलेजन और इलास्टिन के निर्माण में मदद करता है। साथ ही विटामिन सी आयरन के अवशोषण को बढ़ाने में भी मदद करता है। और विटामिन के मजबूत और स्वस्थ हड्डियों और रक्त के थक्के को बनाये रखने में महत्वपूर्ण होता है।
Image Source : Getty

अनार के बीज में एकत्रित फैटी प्यूनिसिक एसिड शरीर में सूजन के खिलाफ शरीर को लचीला बनाता है। इससे मांसपेशियों में दर्द को कम करने और सूजन को कम करने में मदद मिलती है।
Image Source : Getty

अनार के बीज में मौजूद फीटोएस्ट्रोजन हार्मोंनल अंसतुलन से बचने और इलाज के लिए मददगार होता है। और इसमें विटामिन बी, सी और मिनरल की मौजूदगी शरी की प्ररिक्षा प्रणाली के विकास और मजबूती में बहुत मददगार होती है।
Image Source : Getty

अनार के बीज का इस्तेमाल आप अपने मसालों में कर सकते हैं। भारतीय खाने में अनार के बीज का प्रयोग खाने में खट्टापन प्रदान करने के लिए किया जाता है, जिसका प्रयोग इमली, कोकम या अमचूर की तरह किया जाता है। इनके खट्टे मीठे स्वाद के साथ, यह सब्जियों, छोले, दाल तड़का और आलू अनार के बीज जैसे व्यंजनों में किया जाता है।
Image Source : Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।