शिशु को दर्द दिए बिना हटाएं त्‍वचा के रोएं

यह बिल्‍कुल सच है कि एक मां अपने बच्‍चे के स्‍वास्‍थ्‍य और उसके सौंदर्य को लेकर काफी चिंतित रहती हैं। शिशुओं के चेहरे और शरीर पर अत्‍यधिक रोएं या बाल उनकी सुंदरता को प्रभावित करती है। लेकिन नवजात शिशु के चेहरे और शरीर पर रोएं आनुवंशिक कारणों से पहले से ही निर्धारित होते हैं, इन्‍हें हटाने के लिए ज्‍यादा कुछ करना खतरनाक साबि‍त हो सकता है लेकिन इसके लिए कुछ घरेलू उपाए अपना सकते हैं, आइ्ए इस स्‍लाइडशो के जरिए जानते हैं इसके आसान तरीके।

 ओन्लीमाईहैल्थ लेखक
Written by: ओन्लीमाईहैल्थ लेखकPublished at: Aug 29, 2016

उबटन है मददगार

उबटन है मददगार
1/5

आमतौर पर घर के बड़े-बुजुर्ग बाल हटाने के लिए पारंपरिक घरेलू उपचार आजमाने का सुझाव देते हैं, जो कि काफी मददगार होता है। कुछ लोग मानते हैं कि बेसन और हल्दी से बना उबटन या फिर आटे, कच्चे दूध और गुलाब जल का लेप भी रोएं हटाने में मदद करता है। हालांकि ये घरेलू नुस्‍खे काफी प्रचलित हैं। लेकिन इसका बैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इसमें यह ध्यान रखने की जरूरत है कि कच्चे दूध में ई-कॉली और साल्मोनेला जैसे जीवाणु हो सकते हैं, जो कि आपके शिशु को दस्त (डायरिया) और पेचिश जैसी बीमारियां पैदा कर सकते हैं।

ऑलिव ऑयल है खास

ऑलिव ऑयल है खास
2/5

ऑलिव ऑयल नवजात शिशु की त्‍वचा और उनकी हड्डियों को मजबूत बनाने में बहुत ही खास भूमिका अदा करता है, लेकिन इसकी एक और खूबी है। यदि नवजात शिशु को प्रतिदिन सुबह और शाम ऑलिव ऑयल की मालिस की जाए तो चेहरे और शरीर के रोएं को कम किया जा सकता है। यह त्‍वचा की सुंदरता के लिए भी खास है।  

गेहूं और चने का आटा

गेहूं और चने का आटा
3/5

जिन आटों की हम घर में रोटियां बनाकर खाते हैं, उनका प्रयोग नवजात शिशु के शरीर के रोंए हटाने में कर सकते हैं। इसके लिए गेहूं और चने का आटा को बराबर मात्रा में पानी के साथ पेस्‍ट बना लें, इसके बाद उसे शिशु की त्‍वचा पर हल्‍के हाथों से धीरे-धीरे रगड़ें। जन्‍म के एक से चार महीनों के बीच इसका फायदा दिखने लगेगा।

मसूर की दाल और बदाम का पेस्‍ट

मसूर की दाल और बदाम का पेस्‍ट
4/5

अपने नवजात शिशुओं की त्‍वचा के रोएं हटाने के लिए एक बहुत ही आसान तरीका है। मसूर की दाल और बदाम का पेस्‍ट बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। इसके लिए दाल और बादाम को बराबर मात्रा में दूध के साथ पेस्‍ट बना लें, इसके बाद उसे शिशु को मालिश कर सकती हैं। इन घरेलू उपायों के बाद भी अगर त्‍वचा के काले और बड़े बालों से निजात नही मिल रहा है तो इसके लिए डॉक्‍टर की सलाह जरूरी है।

चिरौंजी है गुणकारी

चिरौंजी है गुणकारी
5/5

नवजात शिशु की त्‍वचा से रोएं हटाने के लिए चिरौंजी बहुत ही गुणकारी होता है। एक कप चिरौंजी को रात में सोने से पहले पानी में भिगो दें। सुबह तक चिरौंजी फूल जाएगी, जिसे मिक्‍सर से पीस लें। इसके बाद हल्‍के हाथों से अपने शिशु के शरीर पर लगाएं। प्रतिदिन करने से थोड़े ही दिनों में इसका लाभ दिखने लगेगा।

Disclaimer