स्मूद शेविंग के टिप्स

शेविंग पुरुषों की दिनचर्या का एक अहम हिस्सा होता है। लेकिन यह एक बेहद सावधानी से किया जाने वाला काम है, क्योंकि शेविंग के दौरान चेहरे पर कट लगना आम समस्या है। यदि सही तरह से शेविंग न की जाए तो शेविंग के बाद त्वचा पर जलन व लालिमा हो सकती है। यही नहीं कट भी लग सकता है। तो जरा सी गलती की वजह से और चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिये की जाने वाली शेव आपके चेहरे पर निशान न छोड़ जाए। इसलिये आपको पता होना चाहिये कि सही तरह से शेव कैसे की जाए और शेविंग से होने वाली परेशानियों से कैसे बचा जाए।Images source : © Getty Images
हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धोएं

शेव करने के लिये पहले हल्‍के गरम पानी से चेहरे को धोएं। गुनगुना पानी त्वचा के पोर्स को खोलता है और मृत त्वचा को साफ कर के उसे कोमल बनाता है। आप चाहें तो नहाते समय भी शेविंग कर सकते हैं, इस समय शेविंग करने से स्मूद और प्रोब्लम फ्री शेव मिलती है। Images source : © Getty Images
डबल, ट्रिपल लेयर रेज़र का चुनाव न करें

कई डर्माटोलॉजिस्ट्स मानते हैं कि डबल एंड ट्रिपल ब्लेड वाले रेज़र बेहतर शेव की जगह नुकसान ज्यादा पहुंचाते हैं। दरअसल बल एंड ट्रिपल ब्लेड वाले रेज़र का पहला बाल को साफ करता है और बाकी के ब्लेड त्वचा की नाजुक सतह (nubbin) को प्रभावित करते हैं। तो बेहतर होगा कि आप शेविंग के लिये सिंगल ब्लेड डिस्पोजेबल रेजर इस्तेमाल करें। आप इलेक्ट्रिकल रेज़र का प्रयोग कर सकते हैं, ये त्वचा पर उतनी गहराई तक शेव नहीं करते हैं, जिसकी वजह से त्वचा पर जलन नहीं होती है। Images source : © Getty Images
सही रेजर का सही इस्तेमाल भी करें

रेजर का इस्तेमाल करते समय इससे लंबे और हल्के स्ट्रोक्स लगाएं ताकि ब्लेड पर दबाव कम लगे और शेविंग स्मूथ हो। ब्लेड को अपना काम करने दें और ज्यादा जोर न लगाएं। अकसर क्लोज शेव पाने के चक्कर में लोग ब्लेड पर ज्यादा जोर लगा देते हैं, जिससे बाल ही नहीं, त्वचा भी कट जाती है और फिर ब्लीड़िंग व जलग होती है।Images source : © Getty Images
शेविंग के पहले और बाद में

प्री-शेविंग के लिये (शेविंग, टोनिंग और माइश्चराईजिंग) बाजार में कई सारे शेविंग प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। शेविंग करने के बाद होने वाली इरिटेशन से मुक्ति पाने के लिये पहले फेश वॉश का उपयोग करें। जिसके बाद प्री-शेव ऑयल लगाए, इससे दाढ़ी सॉफ्ट होती है और फिर फेशियल करें ताकि त्वचा को सुरक्षा प्मिले और क्लोज शेव मिल पाए। इसके अलावा शेव करने के बादा आफ्टर केयर रूटीन भी फॉलो करें। इसके लिये शव के बाद किसी आफ्टर शेव से टोन-अप करें और फिर लाइट मॉइश्चराईज़र का प्रयोग भी करें। कोशिश करें कि आफ्टरशेव व मॉइश्चराईज़र एलोवेरा या विटामिन ई युक्त हो। Images source : © Getty Images