सूखते गले के लिए आजमायें ये 7 घरेलू उपाय
सूखते गले की समस्या सभी को कभी न कभी परेशान करती है, लेकिन घबराइए नहीं क्योंकि आपकी किचन में ही मौजूद उपाय आपकी इस समस्या को दूर करने में मददगार है। आइए जानें कौन से घरेलू उपाय आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

सूखते गले के लिए घरेलू उपाय
वैसे तो गला सूखने की समस्या किसी भी मौसम में हो सकती है, लेकिन मानसून में गला सूखने की समस्या अक्सर हो जाती है। गले का सूखना, एक प्रकार की चिकित्सकीय समस्या है, जिसमें गले में इतनी खराश और खिचखिच होती है कि खुलजी करने का मन करता है। ऐसे समय पर आपका कुछ भी खाना-पीना भी मुश्किल हो जाता है। ये समस्या सभी को कभी न कभी परेशान करती है, लेकिन घबराइए नहीं क्योंकि आपकी किचन में ही मौजूद उपाय आपकी इस समस्या को दूर करने में मददगार है।
Image Source : Getty

नमक के पानी से गरारे
कई शोध इस बात को प्रमाणित कर चुके हैं कि गला सूखने या खराश के दौरान अगर आप दिन में कई बार गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारे करें, तो आपको लाभ होगा। इससे आपके गले के भीतर सूजन तो कम होगी, मांसपेशियों को आराम मिलेगा और साथ ही बैक्टीरिया भी दूर होंगे। डॉक्टरों का कहना है कि एक कप गर्म पानी में आधा चम्मच नमक डालना चाहिए। अगर आपको नमक का स्वाद अधिक पसंद नहीं है, तो आप इस मिश्रण में शहद भी मिला सकते हैं। याद रखें गरारे करने के बाद आपको पानी उगलना है, निगलना नहीं।
Image Source : Getty

हल्दी
प्रायः हर घर की रसोई में हल्दी मौजूद रहती हैं। कोई भी सब्जी इन मसालों के बिना स्वादहीन रहती है। ये मसाला न केवल स्वाद बढ़ाते हैं वरन् कई प्रकार से उपयोगी भी होता हैं। हल्दी का प्रयोग कीटाणुओं को नष्ट करने में एंटीबायोटिक के रूप में होता है। गला सूखने पर रात को सोते समय एक कप गर्म दूध में छोटा आधा चम्मच पिसी हुई हल्दी मिलाकर पी लें फिर एक कप गर्म दूध और पी लें परन्तु ठंडा पानी न पियें। 3-4 दिनों में ही सूखते गले की समस्या दूर हो जाएगी। सूजन दूर होती है।
Image Source : Getty

मुलेठी
मुलेठी बहुत गुणकारी औषधि है। मुलेठी का सेवन करने से गले संबंधित सभी रोगों जैसे गले में हो रही खराश, गले का सूखना, गले में सूजन और खांसी से छुटकारा मिलता हैं। इसके लिए मुलेठी के चूर्ण को पान के पत्ते में रखकर खाये। या सोते समय एक ग्राम मुलेठी के चूर्ण को मुख में रखकर कुछ देर चबाते रहे। फिर वैसे ही मुंह में रखकर जाएं। प्रातः काल तक गला साफ हो जायेगा। गले के दर्द और सूजन में भी आराम आ जाता है।
Image Source : Getty

शहद
सूखते गले के लिए शहद भी बहुत लाभकारी होता है। जब गले में खिचखिच हों, तो शहद का सेवन करें। एक चम्मच शहद पी लें। ऊपर से पानी न लें। इसमें ऐसे गुण होते हैं जिससे गले को तुरंत राहत मिल जाती है। कफ की समस्या होने पर भी इससे आराम मिलता है। आप चाहें तो नींबू और शहद को मिलाकर पी सकते हैं।
Image Source : Getty

तुलसी
तुलसी को प्राचीन समय से मानव शरीर के लिए उपयोगी बताया गया है। तुलसी शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है जो बीमारियों से शरीर की रक्षा करता है। यदि गले में खराश हो तो तुलसी के पत्तों का काढ़ा बनाकर, इस काढ़े से गरारे करें। ऐसा करने से गले को आराम मिलता है।
Image Source : Getty

हर्बल चाय
गले में काफी खराश होने पर आपको हर्बल टी काफी राहत दिला सकती है। इससे गले की सारी समस्याएं दूर हो जाएगी और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। गर्म पानी में बनी हर्बल टी का सेवन दिन में दो से तीन बार करने पर एक दिन में काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा अदरक, इलायची और काली मिर्च वाली चाय गले की खराश में बेहद आराम पहुंचाती है। साथ ही इस चाय में जीवाणुरोधक गुण भी हैं। इस चाय को नियमित रूप से पीने से गले को आराम मिलता है और खराश दूर होती है।
Image Source : Getty

पेय पदार्थ भी है जरूरी
जानकार मानते हैं कि इस समस्या के दौरान यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि शरीर में पानी की कमी न हो। पानी की पर्याप्त मात्रा होने से म्यूकस मेम्ब्रेन में नमी बनी रहती है, जो इसे बैक्टीरिया से लड़ने में सक्षम बनाती है। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के अलावा, फलों का जूस या सूप का सेवन भी किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट दवा की तरह काम करते हैं और गले को जल्द राहत पहुंचाते हैं। साथ ही इससे आपके गले को तरावट मिलती है।
Image Source : Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।