क्या नमक का अधिक सेवन करता है लीवर को खराब
क्या नमक के अधिक सेवन से लीवर खराब नहीं होता, बल्कि खराब लीवर में अधिक नमक खाने से लीवर और ज्यादा खराब होता है? चलिये विस्तार से जानें इसके पीछे का सच क्या है।

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार अगर आपकी डाइट में बहुत ज्यादा नमक है, तो अतिरिक्त सोडियम लीवर की क्षति का कारण नहीं बनेगा। लेकिन यदि आपको किसी अन्य कारणों जैसे हेपेटाइटिस या अत्यधिक शराब पीने के कारण से लीवर क्षति है, तो डॉक्टर आपके लीवर को और अधिक क्षति से बचाने के लिये डाइट में से सोडियम की मात्रा को कम करने की सलाह दे सकते हैं। तो क्या नमक के अधिक सेवन से लीवर खराब नहीं होता, बल्कि खराब लीवर में अधिक नमक खाने से लीवर और ज्यादा खराब होता है? चलिये विस्तार से जानें -

यू.एस. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार खाने में नमक न हो तो शरीर तरल पदार्थों का उचित संतुलन नहीं बना पाएगा। हालांकि, ज्यादातर अमेरिकी आवश्यक से कहीं अधिक नमक का उपभोग करते हैं। अमेरिका में रोजाना वयस्कों के लिये रोजाना एक छोटा चम्मच या 2,300 मिलीग्राम तक ही नमक खाने की शिफारिश की जाती है। वृद्ध लोगों, उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन से पीड़ित लोगों को तो इससे भी कम, 1500 मिलीग्राम आसपास ही नमक का प्रतिदिन सेवन करना चाहिये। जिन लोगों को किसी प्रकार की लीवर क्षति होती है, उन्हें भी डॉक्टर बहुत कम, 1500 मिलीग्राम या इससे भी कम सोडिमय लेने की सलाह देते हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड मेडिकल सेंटर के अनुसार आपका लीवर तरल पदार्थों के उपभोग की प्रक्रिया में मदद करता है। क्योंकि जब आप अधिक नमक खाते हैं तो अधिक पानी पीना निकालना पड़ता है, इसलिये आपको अधिक पानी पीना भी पड़ता है। जिस कारण क्षतिग्रस्त लीवर पर तनाव बढ़ जाता है। ऐसे में वीवर में सूजन भी आ सकती है। आपका डॉक्टर आपको बताते हैं कि कितने नमक का आप अपने क्षतिग्रस्त लीवर के साथ सुरक्षित रूप में उपभोग कर सकते हैं।

ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के अनुसार लीवर की क्षति के लिए कम सोडियम आहार का पालन करने के लिए, आपको फूड लेबल को ठीक से पढ़ना सीखना होता है, और जानना होता है कि कैसे बाजार में मिलने वाले पैक्ड खाद्य के लेबल को पढ़ा जाए और छिपे तौर पर उसमें मौजूद नमक की मात्रा के बारे में जाना जाए। उच्च सोडियम खाद्य पदार्थ में प्रति सर्विंग 300 मिलीग्राम से अधिक नमक होता है, जिसे आपको नहीं खाना चाहिये।

यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड मेडिकल सेंटर के अनुसार डॉक्टर आमतौर पर लीवर की क्षति वाले लोगों को आहार में प्रोटीन और सोडियम की मात्रा को सीमित करने की सलाह देते हैं। यदि आप सोडियम के सेवन को लेकर अपने चिकित्सकों के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं और इसके बाद भी ज्यादा प्यास या पेशाब आदि का अनुभव कर रहे हैं तो अपने आहार लक्ष्यों में संशोधन के लिये अपने डॉक्टर से बात करें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।