ये 5 ब्‍लैक फूड खाएं, अच्‍छी सेहत और गोरा रंग पाएं

क्‍या आप जानते हैं कि अपने आहार में काले फूड को शामिल कर आप अच्‍छी सेहत के साथ-साथ गोरी रंगत भी पा सकते हैं, आइए इस स्‍लाइड शो से जानें कैसे।

Pooja Sinha
Written by:Pooja SinhaPublished at: Jun 28, 2017

सेहतमंद ब्‍लैक फूड

सेहतमंद ब्‍लैक फूड
1/6

ब्‍लैक हमेशा फैशन में रहता है यह बात आप भी मानते हैं ना? फिर चाहे बात कपड़ों को चुनने की हो या खाने की। पहली पसंद हमेशा ब्‍लैक ही रहती है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि आपकी यह पसंद आपकी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद हो सकती है। शायद आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी कि ब्‍लैक फूड का सीमित मात्रा में सेवन कई तरह की बीमारियों के इलाज में मदद करता है। साथ ही इसके सेवन से आप अपनी त्‍वचा की रंगत को गोरा भी बना सकते हैं। आइए ऐसे ही 5 ब्‍लैक फूड के बारे में जानें जो आपकी सेहत के साथ आपकी त्‍वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं।

काला नमक

काला नमक
2/6

काले नमक में सोडियम क्‍लोराइड, आयरन, कैल्शियम और पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसलिए यह ब्‍लड प्रेशर और पाचन को ठीक रखता है। इससे शरीर में खून की कमी दूर होती है और हड्डियां मजबूत बनती है। नमक में मौजूद क्रोमियम एक्‍ने से लड़ता है और सल्फर त्वचा को साफ और कोमल बनता है। इसके अलावा काले नमक वाला पानी पीने से एग्जिमा और रैश की समस्या दूर होती है।

काले चने

काले चने
3/6

काले चने में एंटीऑक्‍सीडेंट्स के साथ-साथ फाइबर भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके सेवन से आपकी पाचन क्रिया सही रहती है। काले चने केवल स्‍वास्‍थ्‍य के लिए ही नहीं बल्कि त्‍वचा के बहुत फायदेमंद होता है। चना खाकर चेहरे की रंगत को बढ़ाया जा सकता है।

ब्‍लैक बीन्‍स

ब्‍लैक बीन्‍स
4/6

बीन्‍स फॉस्फोरस, आयरन, कॉपर, मैग्नीशियम और पोटैशियम की भी अच्छा स्रोत है। साथ ही इसमें फैट की मात्रा तो कम होती ही है, और इससे शरीर के लिए आवश्यक ओमेगा-3 और ओमेगा-6 की पूर्ति भी होती है। ब्‍लैक बीन्‍स बॉडी के टॉक्सिन्‍स दूर होते हैं। यह ब्‍लड शुगर लेवल को कंट्रोल करते है और डायबिटीज से बचाने में मदद करते हैं। साथ ही आपके त्‍वचा की रंगत भी निखारती हैं।

काले अंगूर

 काले अंगूर
5/6

काले अंगूर में ऐसे एंटी-आक्सीडेंट भी पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं। इसके अलावा काले अंगूर हमारे चेहरे की त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। काले अंगूर का सेवन करने से त्वचा में भी चमक आ जाती है और चेहरे पर होने वाले दाग धब्बों, झुर्रियों से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके सेवन से त्वचा जवां और निखरी हुई लगती है। इनमें मौजूद विटामिन सी स्किन सेल्स में जान भर देते हैं।

काली मिर्च

काली मिर्च
6/6

काली मिर्च में पेपरिन और प्रोटीन अधिक मात्रा में होते है। इससे वजन कम होता है और यह मसल्‍स मजबूत बनाने में फायदेमंद है। काली मिर्च में पाया जाने वाला पेपरिन पिगमेंटेशन को बढ़ाता है। इससे रक्त का संचार बढ़ता है तथा स्किन को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होता है। काली मिर्च के उपयोग से त्वचा जवां बनी रहती है। इसके अलावा काली मिर्च में मौजूद अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट त्वचा पर होने वाले दाग धब्बे और झुर्रियों से बचाव करते है। Image Source : Getty

Disclaimer