थ्रेडिंग का दर्द

आइब्रो थ्रेडिंग एक आम चीज है जिससे कभी भी भागा नहीं जा सकता। आइब्रो ना बनाई जाए तो चेहरा फ्रेश नहीं दिखाई देता। लेकिन कई लोग थ्रेडिंग में होने वाले दर्द के कारण इससे बचते हैं। ऐसे में बिना थ्रेडिंग के चेहरा अच्छा नहीं लगता। अब आइये जानते हैं वो आसान से उपाय जिससे थ्रेडिंग का दर्द कम हो जाता है।Image Source - getty Images
एक्सपर्ट से बनवायें

आईब्रो थ्रेडिंग के लिये केवल एक ही पार्लर में जाएं। जिससे आपकी ब्‍यूटीशियन का हाथ आप पर सेट हो जाए। हर बार अलग-अलग लड़कियों से आईब्रो बनवाने से आपको और भी ज्‍यादा दर्द होगा क्‍योंकि वह आपकी आइब्रोज़ पर एक्‍सपेरिमेंट करेंगी।Image Source - getty Images
कस कर पकड़े

आइब्रो थ्रेडिंग करवाने से पहले आइब्रो को कसकर पकड़ ले और साथ ही पाउडर लगवाना न भूलें ऐसा करने से दर्द कम हो जाएंगा । थ्रेडिंग करवाने के बाद कुछ बूंद माइस्चराइजर या एस्ट्रिंजेंट लगाने से त्वचा रिलैक्स हो जाती है। Image Source - getty Images
मिंट टूथपेस्ट

आइब्रो थ्रेडिंग करवाने से पहले उस पर मिंट टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती है जिससे त्वचा ठंडी हो जाएगी और उसके बाद आप थ्रेडिंग करवा सकती है। आइब्रो थ्रेडिंग करवाने के बाद अगर दर्द ज्यादा होने लगे तो दर्द वाले स्थान पर बर्फ रगड़ने से दर्द से राहत मिलती है ।Image Source - getty Images
टोनर

थ्रेडिंग के बाद सूजन से छुटकारा पाने के लिए टोनर लगाएं। थ्रेडिंग करवाने के बाद टोनर का प्रयोग करने से त्वचा में चमक आने के साथ -साथ त्वचा फ्रेश नजर आती है। थ्रेडिंग करवाने के बाद आप उस पर कूलिंग जेल और कोल्ड क्रीम भी लगा सकती हैं। Image Source - getty Images
एस्ट्रिजेंट लगाएं

एस्ट्रिजेंट भी त्वचा को हील करने में लाभदायक है। यह पोर्स को बंद कर के त्वचा को ठंडक प्रदान करता है एस्ट्रिजेंट को आइब्रो पर लगाएं इससे बैक्टीरयल इंफेक्शन होने का खतरा नहीं रहता है। इससे त्वचा को राहत भी मिलती है।Image Source - getty Images
समय से बनवायें

कभी भी आईब्रोज को ज्यादा ना बढने दें। आप इन्हें टचअप देने के लिये भी जा सकती हैं। आइब्रो थ्रेडिंग करवाते समय अगर आपको दर्द ज्यादा होता है तो आप भौंहों के बालों को ज्यादा बढ़ने न दें जिसे निकलवाने में आपको दर्द ज्यादा हो।Image Source - getty Images
ब्लीचिंग

यदि किसी के बालों की ग्रोथ ज्यादा नहीं हैं, तो उसके लिए ब्लीचिंग बेहतर विकल्प है। थ्रेडिंग करवाने से पहले देख लें, अगर चेहरे पर बाल काफी कम आते हैं तो थ्रेडिंग की जगह सिर्फ ब्लीचिंग करवाएं। अच्छी क्वॉलिटी के ब्लीच का असर लंबे समय तक रहता।Image Source - getty Images