गर्भावस्था में दवायें

महिला का उम्मीद से होना है और घर में बच्चों की किलकारी सुनने की खुशखबरी मिलना, जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी होती है जिसके सामने दुनिया की हर महंगी चीज सस्‍ती है। लेकिन यह खुशखबरी अपने साथ नर्वसनेस भी लाता है जिसके चक्कर में कई महिलाएं गलत दवाएं भी खा लेती हैं जिससे महिला और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य पर गलत असर पड़ता है। कुछ दवाईयां ऐसी भी हैं जिनका सेवन गर्भावस्‍था के दौरान बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। आइए इन दवाओं के बारे में जानते हैं।
एंटीथिस्टेमाइंस

प्रेगनेंसी के दौरान एंटीथिस्टेमाइंस की अधिक मात्रा शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। अगर आपको एलर्जी की समस्या है तो इस दवा से दूर रहने में ही भलाई है। साथ एलर्जी को सामान्य रखने के लिए जूते-चप्पल बाहर रखें, एअर कंडीशनर का कम उपयोग करें व स्टीम क्लीनर का इस्तेमाल करें।
नैसल डिकॉनग्सटैंट्स

गर्भावस्था में नाक या सर्द-गर्म होना सामान्य सी बात है। लेकिन इनको ठीक करने के लिए कोई भी नैसल डिकॉनग्सटैंट्स का उपयोग करना सुरक्षित नहीं है। सर्द-गर्म या भरी नाक से छुटकारा पाने के लिए बेहतर होगा कि घरेलू नुस्खे अपनाए जाए।
एंटीफंगल्स

अगर गर्भावस्था के दौरान फंगस से एलर्जी हो गई है तो दवाईयों से दूर रहे। साथ ही एलर्जी खत्म करने के लिए कोई भी घरेलू नुस्खा अपनाने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। कुछ घरेलू नुस्खे प्रेगनेंसी के दौरान उपयोग में नहीं लाए जाते।
पेनकिलर

प्रेगनेंसी के दौरान कभी सरदर्द की समस्या हो गई है तो पेनकिलर जैसे एस्पिरीन, एसिटामिनोफेन... आदि से दूर रहें। प्रेगनेंसी में सरदर्द की समस्या को दूर करने के लिए बेहतर उपाय होगा की मसाज की जाए।
एक्ने मेडीकेशन्स

मुहांसो की समस्या भी कई बार प्रेगनेंसी के दौरान देखने को मिलती है। ऐसे में उन्हें कम करने के लिए दवा ना लें तो बेहतर होगा और उसके खुद ठीक होने का इंतजार करें। इन समस्याओं के दौरान खासकर तो कुटेन और रेटिन-ए बिल्कुल भी नहीं लेनी चाहिए।