अंगदान है महादान

अंगदान से बड़ा दान कोई नहीं इसलिए अंगदान को महादान कहा जाता है। अंगदान से दूसरे व्‍यक्ति को नया जीवन मिलता है। कोई भी व्‍यक्ति एक अंग का दान करके कई जिंदगियों को बचा सकता है। हालांकि हमारे देश में अंगदान को लेकर लोगों में मन में कई तरह से मिथ है। आइए ऐसे ही कुछ मिथ के बारे में जानते हैं इस स्‍लाइड शो के माध्‍यम से।Image Source: Getty
अंगदान शरीर को बेडौल कर देता है।

अक्‍सर लोगों को लगता है कि अंगदान करने से शरीर बिगड़ जाता है। लेकिन यह सही नही हैं क्‍योंकि यह नियमित रूप से होने वाली सर्जरी की तरह होता है और अंगों को इसी तरह से हटाया जाता है। अंगों को हटाने की प्रक्रिया अत्‍यंत गरिमा और सम्‍मान के साथ किया जाता है और सर्जरी के निशान को अच्‍छे से कवर कर दिया जाता है। Image Source: Getty
किसी भी बीमारी में अंगदान नहीं किया जा सकता।

ऐसा नहीं है, सिर्फ कुछ बीमारी ऐसी होती है जिनसे ग्रस्‍त होने पर आप अंगदान नहीं कर सकते। आपको सिर्फ कुछ चिकित्‍सा मानदंडों को पूरा करने की जरूरत होती है। अगर आप उन चिकित्‍सा शर्तों को पूरा कर देते हैं तो आप अंगदान कर सकते हैं। कभी-कभी कुछ अंग प्रत्‍यारोपण के लिए उपयुक्‍त नहीं होते, लेकिन अन्‍य अंगों का दान किया जा सकता है। Image Source: Getty
सिर्फ परिवार के सदस्य को ही किडनी दी जा सकती है।

ऐसा पहले हुआ करता था कि किडनी केवल एक ही परिवार के सदस्‍य को दी जा सकती है। लेकिन अब आप परिवार के दूर के सदस्‍य, दोस्‍त या पूर्ण अजनबी को भी किडनी दे सकते हैं। हालांकि लिविंग डोनर होने के नाते किडनी देने से पहले आपको व्‍यापक पूछताछ से गुजरना होगा। Image Source: Getty
बढ़ी उम्र के लोग अंगदान नहीं कर सकते

प्रचलित धारणा के विपरीत बुजुर्ग लोग भी अच्छे अंगदाता हो सकते हैं। उम्र केवल एक नंबर है! जीं हां आप अंगदान के लिए पुराने कभी नहीं होते, न ही किसी की उम्र इसकी कसौटी है। अगर आप चिकित्‍सा शर्तों को पूरा करते हैं तो आप अंगदान कर सकते हैं। Image Source: Getty
18 साल से कम उम्र के लोग अंगदान नहीं कर सकते।

अधिकांश देशों में अंगदान की कानूनी उम्र 18 साल से ऊपर होती है। लेकिन किसी भी उम्र का व्‍यक्ति अंगदान कर सकता है। लेकिन अगर अंगदान करने वाला 18 साल से कम उम्र का है, तो उसके मां-बाप की की सहमति लेना जरूरी होता है। Image Source: Getty
आप या आपके परिवार वाले अंगों के दान के लिए शुल्क ले सकते है

अंग दान एक महान कार्य है। आप या आपके परिवार के सदस्‍य अंगदान के लिए शुल्क नहीं ले सकते। यहां तक कि अंग को हटाने के लिए लागत ज्यादातर मामलों में प्रत्यारोपण प्राप्तकर्ता द्वारा ही वहन की जाती है।Image Source: Getty
प्राप्तकर्ता को डोनर के बारे में जानकारी होनी चाहिए

जिस प्रकार रोगी की गोपनीयता डोनर परिवार और प्राप्‍तकर्ता दोनों के लिए बनाये रखना बहुत जरूरी होता है। उसी तरह डोनर के बारे में भी कोई जानकारी एक डोनर की सहमति से ही प्राप्‍तकर्ता को बताई जा सकती है। Image Source: Getty