चलते वक्त पर्सनेलिटी खराब करती हैं ये 4 गलतियां!

कई बार हम सड़क पर चलते वक्त अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे हमारी पर्सनेलिटी पर धब्बा लग जाता है।

Written by:Published at: Feb 08, 2017

चाल खराब करती है पर्सनेलिटी

चाल खराब करती है पर्सनेलिटी
1/4

जब हम सड़क पर चलते हैं तो सिर्फ अपना सफर ही पूरा नहीं करते बल्कि हमारी चाल से हमारे व्यक्तित्व का भी पता चलता है। लड़के अधिकतर लड़कियों की चाल के कायल होते हैं। अगर किसी लड़की की चाल अच्छी है और वो सुंदर नहीं भी है तब भी लड़के ऐसी लड़की से शादी करने से पीछे नहीं हटते हैं। लेकिन कई बार हम सड़क पर चलते वक्त अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे हमारी पर्सनेलिटी पर धब्बा लग जाता है। आज हम ऐसी 4 गलतियां बता रहे हैं जिन्हें सड़क पर चलते वक्त कभी नहीं करना चाहिए। Image source- shutterstock

ज्यादा हाथ ना हिलाएं

ज्यादा हाथ ना हिलाएं
2/4

आज हम जिन 4 गलतियों की बात कर रहे हैं उनमें से एक है सड़क पर चलते वक्त तेज-तेज हाथ हिलाना। कई लोगों की आदत होती है सड़क पर चलते वक्त तेज-तेज हाथ हिलाते हैं। ऐसी आदत वाले लोग ना तो कभी अच्छी चाल का टाइटल ले सकते हैं और ना ही कभी बेस्ट पर्सनेलिटी का कमेंट पा सकते हैं। अगर आपकी भी ये आदत है तो तुरंत छोड़ दें। सड़क पर चलते वक्त हाथ हमेशा धीरे-धीरे हिलाने चाहिए। Image source- shutterstock

थूकते हुए चलना

थूकते हुए चलना
3/4

थूकते हुए चलना उस आदतों में से है जो हमें सीधा लोफर और टपोरी बना देती है। आपने चाहे कितने भी अच्छे कपड़े पहने हैं या आप कितने भी पढ़े लिखे हैं अगर आप सड़क पर चलते वक्त थूकते हैं तो ये आपके अशिष्ट व्यवहार में गिना जाता है। Image source- shutterstock

टक्कर मारकर ना चलें

टक्कर मारकर ना चलें
4/4

कई लोगों से आपने सुना होगा कि फलाने की पर्सनेलिटी बहुत अच्छी है। जब भी हम पर्सनेलिटी की बात करते हैं तो उसका सीधा मतलब हमारी चाल से होता ​​है। पर्सनेलिटी सिर्फ आपके कपड़ों, मेकअप और व्यवहार तक ही सीमित नहीं रहती। बल्कि आप सड़क पर कैसे चल रहे हैं, कैसे मुड़ रहे हैं, कैसे रूक रहे हैं, भीड़ में कैसे बिना किसी को टक्कर मारे चल रहे हैं इन सब पर निर्भर करती है। सड़क पर जल्दबाजी में एक दूसरे को टक्कर मारकर चलना आपकी छवि को बहुत खराब करता ​​है। Image source- shutterstock

Disclaimer